ऐ भारत के बेल की कीमत हे करोडो रुपये, देखिये

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित कृषि मेले में पहुंचा एक सांड चर्चा में आ गया है. इसकी वजह है सांड की कीमत. इस सांड की कीमत 1 करोड़ रुपये है और यह अभी महज 3.5 साल का है. कृष्णा नाम के इस सांड को देखने के लिए मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही है.
सीमन की है बहुत डिमांड
सांड मालिक बोरेगौड़ा का कहना है कि कृष्णा हल्लीकर नस्ल का सांड है और इसके सीमन की डिमांड सबसे अधिक होती है. सांड की दुर्लभ नस्ल को दक्षिण भारत में मातृ नस्ल के रूप में जाना जाता है और यह विलुप्त हो रही है.
इतने में बिकता है स्पर्म
सांड के मालिक बोरेगौड़ा ने कहा कि कृष्ण 3.5 साल पुरानी हल्लीकर नस्ल है. आजकल हल्लीकर नस्ल विलुप्त हो रही है. हल्लीकर सभी देशी नस्लों के लिए मातृ नस्ल है. हमने हल्लीकर नस्ल का एक सीमन बैंक स्थापित किया है. जहां हम 1,000 रुपये में एक सीमन की एक डोज बेचते हैं.
इतने वर्षों तक रह सकता है जिंदा
बोरेगौड़ा का कहना है कि आम तौर पर अच्छे सांड एक से दो लाख रुपये में बिकते हैं, एक करोड़ बोली इससे पहले कभी नहीं लगी. लेकिन हल्लीकर ब्रीड के सांड की कई खासियत होती हैं. इसका वजन 800 से हजार किलो तक होता है. इसकी लंबाई साढ़े छह से 8 फीट तक होती है. सांड के मालिक का दावा है कि अगर सही से देखभाल की जाए, तो अगले 20 साल तक यह जीवित रहेगा.
देखे वीडियो :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @Dumb TV ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में बेल ने सबको हैरान कर दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]