90 करोड़ का बैल को हर महीने कमा लेता है लाखो रुपए, देखिये बेल को

भारत के कई राज्यों में कृषि मेला का समय-समय पर लगा रहता है। पुष्कर में भी कृषि मेला लगाया गया और इस मेले में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। भीम नाम का एक भैंसा जिसकी काया देख हर कोई हैरान था। यही नहीं उसकी कीमत और खुराक जानकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो गई। यह दुनिया का सबसे महंगे कीमत में बिकने वाला भैंसा है। जिसकी कीमत लाखों नहीं करोड़ों में बोली लगी।
युवराज से पैदा हुईं भैंसें भी उसकी तरह सुपर बफैलो हैं. युवराज से पैदा हुईं भैसें 18-20 लीटर तक दूध देती हैं. कर्मबीर का कहना है कि युवराज से पैदा हुआ बच्चा 65-70 किलो तक का पैदा होता है. आम भैंसों का बच्चा 45-50 किलो तक का होता है. युवराज का बच्चा दो साल में पूरा जवान हो जाता है. लोग देश के अलग-अलग जगहों से इसके बच्चे को खरीदने आते हैं. युवराज के दो महीने के बच्चे की कीमत होती है ढाई लाख रुपये. इन बच्चों से जो भैंसें तैयार होती हैं उनके दूध की क्वालिटी अच्छी होती है और ये लंबे समय तक दूध देती हैं.
अब सवाल है कि युवराज को किस तरह का खाना खिलाया जाता है उनका पालन-पोषण कैसे किया जाता है? इसका खाना सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. हर दिन लगभग 20 किलो दूध और 10 किलो के आसपास फल खिलाया जाता है. हरा चारा और दाना खिलाया जाता है. दिन में दो-तीन बार स्नान कराया जाता है. सरसों की तेल से बढ़िया मालिस की जाती है और लगभग 5 किलोमीटर इसको शैर कराई जाती है.
देश विदेश में मशहूर इस युवराज का प्रति महीना खर्च 25 हजार रुपये है. किसान कर्मबीर का कहना है कि उनके पास आज अगर युवराज नहीं होता तो उन्हें भी शायद कोई नहीं जानता. युवराज को कई पशु मेले में वेस्ट बुल का अवॉर्ड भी मिला है. युवराज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में भैंसों की नस्लें अच्छी बनाने में अपनी योगदान दे रहा है. कर्मबीर का कहना है कि युवराज के सामने 9 करोड़ क्या 90 करोड़ की बेशकीमती चीजें भी कुर्बान हैं.
देखे वीडियो :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @Alphabetic facts” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांढ़ ने सबको हैरान कर दिया हे । अब तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]