अजगर का पाला पड़ गया शाही से तो अजगर का हुआ बुरा हाल, देखे Video…

सांपों से किसे डर नहीं लगता? सांप भले ही बिल्कुल जहरीला और खतरनाक न हो, फिर भी आसपास देखकर लोगों के बदन में झुरझुरी सी दौड़ जाती है। वैसे दुनिया में कुछ सांप ऐसे भी हैं जो जहरीले न होकर आकर में बड़े ही खतरनाक होते हे। कोई कोई सांप अजगर से भी बड़े पाए गए हे।
अजगर को जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है, जो बड़े-बड़े शिकार को आसानी से काबू में कर लेता है. मगर कभी-कभी इनका पाला ऐसे छोटे-छोटे शिकार से भी पड़ जाता है जो इन खतरनाक जानवरों को भी नाकों चने चबवा देता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अजगर और शाही (Porcupine) यानी कांटों वाले साही का है.
इसमें देखा जा सकता है कि अजगर ने साही को छोटा और आसान शिकार समझकर हमला कर दिया है. अजगर अपने जबड़े की मदद से उससे लगातार काबू में करने की कोशिश करता है, मगर कामयाबी नहीं मिली. वीडियो में नजर आता है कि अजगर जैसे ही साही के मुंह की तरफ से उसे दबोचने की कोशिश करता है साही पलटकर शरीर की नुकीली काटो से उसे घायल कर देता है
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vichitra 4u नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में अजगर ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]