एक झाड़ पर दिखे तीन बड़े सांप, देखे Video

कोबरा की इस दुर्लभ तस्वीर को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. दरअसल सांप के विशेषज्ञों का मानना है कि देश में गहरे काले रंग का कोबरा बहुत ही कम दिखता है.भारत के जंगल विविध अजूबों से भरे हुए हैं. यहां अक्सर आपको ऐसी चीजें देखने को मिल जाएगी जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी है. जंगलों में अक्सर हम ऐसे अद्भुत नजारे देखते हैं जो हमारी सांसें रोक सकती है.
दरअसल महाराष्ट्र के जंगलों में तीन कोबरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन कोबड़ा एक साथ लहराते दिख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ तस्वीर महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगल की है. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन बड़े कोबरा सांप एक पेड़ पर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. तस्वीर में ये कभी एक दूसरे से लिपटते नजर आ रहे हैं तो कभी फन फैलाकर खड़े हो जाते.
वहीं दूसरी तरफ कोबड़ा की इस दुर्लभ तस्वीर को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. दरअसल सांप के विशेषज्ञों का मानना है कि देश में गहरे काले रंग का कोबरा बहुत ही कम दिखता है. हालांकि मेलघाट जंगलों में रहने वाले लोगों का मानना है कि उन्हें अक्सर ही ऐसे काले कोबरा देखने को मिल जाते हैं, लेकिन तीन कोबरा का एक साथ दिखना बिल्कुल रेयर है.
कोबरा की ये तस्वीर सबसे पहले इंडियन वाइल्डलाइफ नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर कल शेयर की गई थी. कहा जा रहा है कि ये तस्वीर सांपों को बचाए जाने और जंगल में छोड़े जाने के बाद क्लिक किया गया था. वहीं सोशल मीडिया पर राजेंद्र सेमलकर नाम के एक यूजर ने इन फोटोड की एक पूरी सीरीज पोस्ट की, जिसमें अमरावती जिले के हरिसल जंगल में एक पेड़ के तने के चारों ओर तीन कोबरा लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं. सेमलकर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “जादुई मेलघाट, हरिसल के जंगल में देखे गए 3 कोबरा!” वहीं इस पोस्ट पर अबतक 4,700 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
देखे
Blessings…
When three cobras bless you at the same time.
🎬:Rajendra Semalkar. pic.twitter.com/EZCQTumTwT— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 16, 2021
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]