हिन्दुस्तान मोटर्स ने क्यों रोका एंबेस्डर कार का उत्पादन?

हिन्दुस्तान मोटर्स ने क्यों रोका एंबेस्डर कार का उत्पादन?

संकटग्रस्त कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स (एचएम) के प्रबंधन ने शनिवार को कंपनी के उत्तरपाड़ा संयंत्र में काम रोकने की घोषणा की। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि काम रोकने संबंधी नोटिस को कल रात कारखाने के मुख्य द्वारा पर चस्पा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कंपनी का उत्तरपाड़ा संयंत्र नकदी संकट से जूझ रहा है जिसकी वजह से यहां एंबेस्डर कार विनिर्माण के ऑर्डर पर अमल नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों ने कहा, ‘संयंत्र में काम रोकने से इसे और बदहाली से रोका जा सकेगा। जैसे ही कोई रणनीतिक निवेशक धन के साथ इसमें आएगा स्थिति में सुधार आने लगेगा।’

उत्तरपाड़ा संयंत्र में करीब 2,500 कर्मचारी और प्रबंधकीय स्टाफ है। इसे कंपनी के चेन्नई संयंत्र से अलग कर दिया गया है। चेन्नई संयंत्र को हिन्दुस्तान मोटर्स फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत ला दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि जब तक काम बंद रहेगा तब तक उत्तरपाड़ा संयंत्र के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *