ऐसे पुरुषों से उसकी पत्नी कभी खुश नहीं रह सकती

साधारणतय: एक पत्नी अपने पति के मरने के बाद भी सरकारी पेंशन या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और पति की चल अचल सम्पत्ति द्वारा सुखी रह सकती है खुश तो नही कह सकते यहां तक कि बच्चे भी पिता कि आर्थिक उपलब्धियों का जीवन भर आनंद लेते हैं वास्तव में पत्नी को प्यार करने वाला पति या ज्यादा प्यार न भी करें तब भी उसके लिए एक कोहिनूर हीरा है जो उसे आर्थिक और मानसिक रूप से जीवन भर सुरक्षा प्रदान करता है। एक पत्नी से यही कहना चाहूंगी कि अपने पति को प्यार वा सम्मान और अच्छा खाना दें और क्या चाहिए उसे ?
कौन कहता है केवल मां बाप ही प्यार और जिद्द पूरी करते हैं अच्छा पति मिल जाए तो प्यार भी करता है और जिद्द भी पूरी।। ( कुछ पिस गए हैं ! कुछ पीस रहे हैं ! कुछ पीसने वाले हैं जिंदगी के सिलबट्टे में ये सुख दुःख के दाने हैं )मरे ख्याल से एक सच मे दिल और जान से अपने पति को प्रेम करने वाली पत्नी अगर उनके पति की कोई मजबूरी हो तो बरसों तक रह सकती है। इनका श्रेष्ठ उदाहरण आप रामायण में पढ सकते हैं उर्मिला जो लक्ष्मण के वियोग को चौदाह साल तक सहन किया ।
सब प्रेम पर निर्भर करता है कि एक पत्नी अपने पति की कोई मजबूरी को देखते हुए उनका वियोग सहन कर सकती हैं।तो एक सच्चा प्यार करने वाला पति भी इसी तरह अपनी पत्नी का वियोग सहन कर सकता है ।किन्तु भगवान से ऐसी प्रार्थना है कि किसी भी प्यार करने वाले पती पत्नी को कभी अलग मत करना क्योंकि विरह का दुःख असहनीय होता है ।
एक पत्नी अपने पति के बिना कितने दिनों तक रह सकती है ?
सबसे पहले पत्नी उसको बोला जाता है जो पत्नी धर्म निभा रही है। जो खुद को अर्धांगिनी मानती हो। अगर वह ऐसी हो तो अपना गुस्सा भी प्यार से जाहिर करती है।स्त्री के पास सिवाय प्यार और समर्पण के कुछ नही होता।
अगर और कुछ भी है जैसे अहंकार, घृणा तो वह स्त्री नही।
मैने तो अपनी पत्नी को बहुत प्यार किया है, मेरे परिवार ने भी प्यार किया, 1रात को काल आया था किसी लड़के का मेरे सामने सुना क्योकि लेती हुई थी मेरे साथ, काल खत्म होते ही नम्बर डिलीट करने लगी। मेने बोला क्यो कर रही है बॉयफ्रेंड है क्या या कोई गलत काम किया है, बोली कि कुनबे के मामा का लड़का है, मेने तुरन्त फोननंबर उसके भाई से पूछा कि कोन है तो वो बोला मेरा दोस्त है,उसके भाई से बात होते ही मुह लटका लिया और बोली कि में न रहने की मुझ पर शक करो में जाऊंगी सुबह, में उसको प्यार से समझाया। सुबह जब में ऑफिस गया तो आरोप लगा कर अपने घरवालों के साथ चली गई कि मुझको थपड मारा, मेरे ऊपर दहेज के केस कर दिया, फिर मैंने उसको माफ किया वापस आ गई,
1 महीने के बाद अचानक उसको सांस में तकलीफ होने लगी सांस नही आ रहा था। अस्पताल जाने तक सब लोगो के सामने मुह से सांस दिया, तब जाकर अस्पताल तक पहुंचे।और उसको बचाया जा सका।
2 दिन बाद उसकी गलती के कारण एक बार उसको गुस्से में धमका दिया में ऑफिस चला गया। तो मेरी माँ और बहन तो ऊपर थे और वो घर से भाग गई। उसके घर वालो को फोन किया कि आये तो वापस लाना इस तरह से उसने गलत किया उसको समझाना, पर उसके घरवालों ने फोन तक नही किया जब वो आ गई उनके पास, ऊपर से उसके दोनों भाई गलती अपनी बहन की मानने की तैयार नही है। न उसकी माँ ने न उसके भाइयो ने पहले मुझसे पूछा कि क्या बात हुई रिश्तेदार/बेटा, न अब पूछा, जो वो बता देगी वही सच।
इस सब के बाद भी में तैयार हूं कि मेरा घर न बिगड़े अब भी समय है सम्भल जाए वो औरत, पर लगता नही की वो सम्भलेगी।तो आपका उत्तर है पत्नी अगर बदचलन हो या बिना दिमाग की हो तो वह कुछ भी कर सकती है। अगर सही में प्यार करती है तो न दुख देगी न दुखी देख सकती है।अब मेरी पत्नी वापस आ चुकी है, उसको समाज की सच्चाई का पता लग चुका है और साथ ही साथ अपनी गलती मानते हुए पहले भी ज्यादा प्यार और लगाव के साथ, हर चीज में साथ देती है
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]