बेल के साथ खेलना पड़ा मेहेंगा, फिर देखिये क्या हुआ

अमेरिका के कुछ हिस्सों में बुल राइडिंग एक फेमस गेम है, जिसमें सवार एक छोटी सी जगह में सांड के साथ मौजूद रहता है और उसके इशारे पर दरबा खोल दिया जाता है. फिर सांड एक बाड़े में आ जाता है और अपने सवार पर टूट जाता है. मनोरंजन के लिए सांडों से लड़ाई का खेल दुनियाभर के कई देशों में खेला जाता है. जहां स्थानीय स्तर पर इस खेल को काफ़ी समर्थन मिलता है वहीं पशु अधिकार कार्यकर्ता इसका विरोध भी करते रहे हैं.
‘बुलफ़ाइटिंग’ या सांडों की लड़ाई के साथ स्पेन की छवि बनती हैं जहां के ‘मेटाडोर’ दर्शकों के रोमांच के लिए सांड के सामने जान की बाज़ी भी लगा देते हैं. खेल खतरनाक है और कई बार तो सवारों की जान पर भी बन आती है. कभी कभी तो सांड उन्हें उछाल फेंकता है और बाद में रौंद देता है.
स्पेन में भी कुछ इसी से मिलता जुलता खेल खेला जाता है. लाल कपड़ा दिखाते ही सांड बाड़े में दौड़ शुरू कर देता है और फिर कपड़े लिए खिलाड़ी बार बार उसे छकाने की कोशिश करता है. कई बार यह भी जानलेवा होता है, जब सांड खिलाड़ी को रौंद देता है. हालाँकि पुराने समय में इस दौरान सांड को मार देने की रिवायत थी, जो अब बदल गई है.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की “@Abrivado bandido encierro” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांढ़ ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]