भविष्‍य में अमीर बनने के संकेत देते हैं ये खास सपने, जानें धन प्राप्ति के रहस्‍यमयी 9 इशारे

भविष्‍य में अमीर बनने के संकेत देते हैं ये खास सपने, जानें धन प्राप्ति के रहस्‍यमयी 9 इशारे

सपनोंका संसार रहस्यों से भरा है. कई बार हम ऐसे सपने देखते हैं जो सच सा लगता है और नींद टूटने के बाद कुछ सोचने को मजबूर करता है. कभी कभार हम ऐसे सपने भी देखते हैं जो यह महसूस कराते हैं कि जीवन में कुछ अच्‍छा या शुभ होने वाला है. रहस्‍य से भरे ऐसे सपने हमारे जीवनको बदल भी सकते हैं. जी हां, स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक, कई सपने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का संकेत इशारों में दे जाते हैं. अगर आप कुछ ऐसे सपने देख रहे हैं जिसमें धन प्राप्ति का इशारा है तो हो सकता है कि आपके जीवन में धन आने का ये पूर्व संकेत हो. ज्योतिषशास्त्र भी इस बात को मानता है कि कुछ सपने आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देते हैं. तो आइए जानते हैं कि रात में देखे गए कैसे सपने धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है.

धन प्राप्ति की ओर इशारा करने वाले सपने

1.सांप का बिल

सपने में अगर आप सांप को बिल के अंदर या बिल से निकलते हुए देखते हैं तो यह जीवन में कुछ अच्‍छा और शुभ होने का संकेत माना जाता है. यह संकेत देता है कि भविष्य में आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होने वाली है.

2.पेड़ पर चढ़ना
यदि आप सपने में खुद को पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह भी संकेत है कि आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होने वाली है. अचानक से धन मिलने से आप धनवान हो सकते हैं.

3.नाचती औरत
अगर आप सपने में किसी महिला को नृत्य करते हुए देखते हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. यह भविष्य में आकस्मिक धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है.

4.सोना देखना
आप सपने में सोना देखते हैं तो यह घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत है. इससे आपको जल्द ही धन और सोने की प्राप्ति हो सकती है.

5.मधुमक्खी का छत्ता
मधुमक्खी का छत्ते का सपना देखना भी शुभ माना जाता है. मधुमक्खी का छत्ता धन प्राप्ति का संकेत है और इससे आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.

6.चूहा
चूहे विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की सवारी है और सपने में चूहे को देखना शुभ संकेत माना जाता है. चूहे को देखना घर में धन के आगमन को दर्शाता है. इसलिए यह भी कहा जाता है कि घर में कभी भी चूहा नहीं मारना चाहिए.

7.देवी देवता का दर्शन
स्वप्न में देवी देवताओं के दर्शन यह दर्शाता है कि साक्षात मां लक्ष्मी घर में पधारने वाली हैं और आपको धन दौलत के साथ सफलता भी प्राप्त होने वाली है.

8.जलता हुआ दीपक
अगर आप सपने में जलता हुआ दीप देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति और सफलता का संकेत हो सकता है.

9.अंगूठी देखना
अगर आप सपने में खुद को अंगूठी पहने देखते हैं तो यह भविष्य में होने वाले शुभ लाभ को दर्शाता है. यदि आप सपने में खुद को सफेद या लाल मोती वाली अंगूठी पहने हुए देखते हैं तो इससे आपको विशेष फल मिलने की संभावना को बताता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *