कार पर हमला कर दिया तेंदुए ने, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

कार पर हमला कर दिया तेंदुए ने, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

जंगली जानवरों से बचकर रहना बेहद जरूरी होता है क्योंकि कई बार वो इतने उग्र हो जाते हैं कि जान भी ले लेते हैं. इनमें जंगली बिल्लियां यानी शेर, बाघ, तेंदुए की प्रजाति के जानवर प्रमुख हैं. जंगल में जाते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है मगर तब क्या करें जब जंगल का जीव आपके घर तक पहुंच जाए! ऐसा ही कुछ हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला जिसमें एक तेंदुए ने पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया.

Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं जंगली जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. इसका कारण है कि वीडियो में एक तेंदुआ और कुत्ते की बीच जंग दिखाई गई है मगर तेंदुए ने जिस तरह हमला किया, वो सबसे ज्यादा खतरनाक है.

तेंदुए ने कुत्ते को बना लिया शिकार

ट्विटर अकाउंट ब्रूटल नेचर पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक तेंदुआ, पालतू कुत्ते की जान लेते नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किए इस वीडियो में एक कुत्ता घर के बाहर दरवाजे पर बैठा नजर आ रहा है. उसके मुंह के ठीक पास एक बड़ा तेंदुआ खड़ा दिख रहा है जो उसके मुंह को देखा जा रहा है. कुत्ता सो रहा और तेंदुआ सिर्फ उसे देख रहा है. कुत्ते की नींद हल्की सी टूटती है और उसकी आंख जैसे ही खुलती है, तेंदुआ उसे दबोच लेता है और सीधे जानवर के गले पर दांत गड़ाकर उसे जमीन पर गिरा देता है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वीडियो में तेंदुआ किसी काल से कम नहीं कर रहा है. वो कुछ पल तक घात लगाए दिखता और इतनी तेजी से हमला कर देता है कि पता ही नहीं चलता कि कुत्ता कब उठा था. अंद में वो जानवर को वहां से ले जाता है और पीछे-पीछे उसके मालिक उसे पकड़ने के लिए भागते हैं.

वीडियो पर कई लोगों ने दी प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने मजाक में कहा कि जरूर वो तेंदुआ चीनी होगा क्योंकि वो कुत्ता खाते हैं. अगर कुत्ते के मालिकों ने उसे बाहर छोड़ने का निर्णय लिया था तो उन्हें उसे खाना भर पेट नहीं देना चाहिए था जिससे वो सोता नहीं. एक शख्स ने कहा कि ये वीडियो बेहद खतरनाक है.

देखे Video :

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

kavya krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *