चाणक्य नीति: सिर्फ महिला की सुंदरता देख न करें विवाह, हो सकती है परेशानी

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में घर, व्यापार, धन, जीवन और मोक्ष से संबंधित कई नीतियों का उल्लेख किया है. चाणक्य ने विवाह को लेकर भी कई बातें कही हैं. उनके मुताबिक कैसी स्त्री से विवाह करना चाहिए और कैसी स्त्री से नहीं…
विवाह को जीवन का सबसे पवित्र अनुष्ठान माना जाता है. प्रत्येक व्यक्ति की कोशिश होती है कि विवाह के फैसले को लेकर कुछ गलत न हो. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में घर, व्यापार, धन, जीवन और मोक्ष से संबंधित कई नीतियों का उल्लेख किया है. इसी में वो बताते हैं कि व्यक्ति को कैसी स्त्री से विवाह करना चाहिए. आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य के मुताबिक जीवनसंगीनी को चुनते समय पुरुष को कन्या के किन गुणों का ध्यान रखना चाहिए….
वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्.
रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले..
इस श्लोक में चाणक्य के मुताबिक बुद्धिमान व्यक्ति विवाह के लिए स्त्री के चेहरे की सुंदरता को नहीं देखता, बल्कि उसके गुणों को देखता है.
चाणक्य कहते हैं कि उच्च कुल यानी संस्कारी परिवार की कन्या अगर कुरूप भी हो तो उससे विवाह कर लेना चाहिए. क्योंकि लड़की के गुण ही व्यक्ति के परिवार को आगे की तरफ बढ़ाते हैं.
चाणक्य के मुताबिक धार्मिक और भगवान में विश्वास रखने कन्या के विचार भी अच्छे होंगे. ऐसी कन्या श्रेष्ठ परिवार का निर्माण करने में सक्षम रहती है
वो कहते हैं कि मनुष्य को विवाह के लिए कन्या के संस्कार और चरित्र को ध्यान रखना चाहिए.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]