धन प्राप्ति के लिए अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय

धन प्राप्ति के लिए अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय

1/7लाल किताब उपाय: नौकरी, व्यवसाय और धन वृद्धि के लिए
कोरोना वायरस की वजह से जिंदगी काफी उथल-पुथल हो गई है। कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कईयों का बिजनस खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। लाल किताब में आपकी जिंदगी को सरल बनाने और समस्याओं के समाधान मिलते हैं। फिर चाहें वह आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ा मुद्दा हो या फिर पारिवारिक जिंदगी से जुड़ा। लाल किताब के इन उपाय के करने से भाग्य भी साथ देने लगता है और धन प्राप्ति के मार्ग भी बनने लगते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो जिंदगी में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी ला सके…

 

2/7कारोबार में होने लगती है बरकत
घर या कारोबार में बरकत नहीं हो रही है तो लाल किताब का यह उपाय आपकी जिंदगी को काफी सरल बना देगा। इसके लिए सभी घरवाले एक साथ बैठकर जमीन पर खाना खाएं। वहीं शनिवार के दिन नदी के बहते जल में अखरोट या नारियल प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों की प्रगति शुरू हो जाएगी और हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। साथ ही संकटों से मुक्ति भी मिलेगी।

 

3/7रोगों से मिलती है मुक्ति
अगर घर का कोई सदस्य स्वस्थ नहीं हो रहा है और दवाइयां काम नहीं कर रही हैं तो रविवार के दिन तांबे के चौकोर टुकड़े जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने से रोगी जल्द से जल्द बेहतर होने लगता है और दवाइयां भी अपना काम शुरू कर देती हैं लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टरों से समय समय पर सलाह लेना न भूलें।

 

4/7परिवार के सदस्यों की होने लगती है प्रगति
धन वृद्धि में समस्या आ रही है तो आप जेब में या फिर जहां धन रखते हों जैसे तिजोरी या अलमारी में धन के साथ चांदी के चौकोण टुकड़ा, चांदी की गोली और चांदी का हाथी रख दें। इन सभी को रखने से पहले माता लक्ष्मी के पास रखें और प्रार्थना करें। ऐसा करने से धन वृद्धि होने लगती है और परिवार के सदस्यों की प्रगति भी होती है।

 

5/7कर्ज से मिलती है मुक्ति
अगर कर्ज लगातार बढ़ता चला जा रहा है तो आप हर रोज कौए को रोटी दें। वहीं रात में सोने से पहले अपने सिरहाने की तरफ पलंग के नीचे एक बर्तन में जौं रख दें। फिर सुबह गरीबों को जौं को बांट दें या फिर जानवरों को खिला दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है, ऐसा लाल किताब की मान्यताएं कहती हैं।

 

6/7धन प्राप्ति के बनते हैं मार्ग
अगर आमदनी नहीं बढ़ रही है या फिर धन प्राप्ति के स्त्रोत खत्म हो गए हैं तो लाल किताब के अनुसार, शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने सोने के जेवरात रखें और उन पर केसर का तिलक लगाएं, फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही हर रोज केसर का तिलक लगाकर घर से निकलें। ऐसा करने से नौकरी में आपको नए अवसर मिलेंगे और धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे।

 

7/7भाग्य देने लगता है साथ
अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है या फिर जहां भी धन लगाते हैं, वहां काम खराब हो जाता है तो आस-पास या फिर मंदिर में जाकर जरूरतमंद को खाना खिलाएं और पूर्वजों का ध्यान करें। साथ ही हर रोज काले कुत्ते की सेवा करें और उसको खाना खिलाएं। ऐसा लगातार करने से भाग्य साथ देना शुरू कर देते हैं। साथ ही अटके हुए धन की भी प्राप्ति होने लगती है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *