दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, देखके हैरान रह जायेंगे…

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, देखके हैरान रह जायेंगे…

क्‍या आपने कभी ऐसे ट्रक की कल्‍पना की है जो कि आपके मकान से भी बड़ा हो? जिसके पहिये का आकार एक इंसान की लंबाई से भी कहीं ज्‍यादा हो। जिस ट्रक पर चढ़ने के लिये कोई फुट रेस्‍ट नहीं बल्कि बाकायदा सीढि़यों की व्‍यवस्‍था की गई हो। यह सब पढ़कर शायद आपको हैरानी हो रही होगी कि भला ऐसा भी कोई ट्रक को सकता है क्‍या।

लेकिन हम आपको बता दें कि, दुनिया में अब ऐसा ट्रक आ गया है, जिसका आकार आपको निश्‍चय ही हैरत में डाल देगा। दुनिया भर में माइनिंग ट्रकों का निर्माण करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बेलाज ने दुनिया के सबसे बड़े माइनिंग ट्रक बेलाज 75710 को पेश किया है। जो न केवल आकार में बड़ा है बल्कि इसकी कार्यक्षमता भी बेहद प्रभावी है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं बेलाज के इस बेहतरीन ट्रक को।

नेक्‍टस बटन पर क्लिक करिये और तस्‍वीरो में देखिये दुनिया के सबसे बड़े ट्रक बेलाज 75710 को। इस ट्रक को देखकर आप निश्‍चय ही हैरान हो जायेंगे।

माइनिंग ट्रक्‍स हमेशा से अपने आकर्षक लुक और बड़े आकार के चलते हर किसी को अपनी तरफ खिंचती हैं। क्‍योंकि इतने बड़े वाहन आसानी से सड़कों पर नहीं देखे जाते हैं।

बेलू‍रूसियन कंपनी बेलाज की तरफ से बनाया गया ये सबसे बड़ा मॉडल है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा माइनिंग ट्रक माना जा रहा है।

इस ट्रक के उपरी हिस्‍से पर एक बड़े घर के टेरिस जैसा बनाया गया है, जहां पर खड़े होकर आप आस-पास के इलाके का पूरा निरीक्षण कर सकते हैं।

कंपनी ने इस भारी भरकम ट्रक में 65 लीटर की क्षमता 16 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि वाहन को पूरे 4,600 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

 

आकार में बड़ा होने के बावजूद इस ट्रक की स्‍पीड में कुछ खास कमी नहीं की गई है, जी हां बेलाज 75710 बड़े ही आसानी से 64 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

इस ट्रक का परीक्षण साइबेरिया के कोल माइन में किया गया है, जहां पर इसकी कार्यक्षमता को देखकर लोग हैरान हो गयें। अपने वजन से आधे से ज्‍यादा वजन तक के भार को ये ट्रक आसानी से उठाने में सक्षम है।

इस ट्रक में 4 व्‍हील ड्राइव और 4 व्‍हील ड्राइव हाइड्रयूलिक स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया गया है।

बेलाज ट्रक 75710 का विशालकाय आकार: लंबाई- 20.6 मीटर चौड़ाई- 9.87 मीटर उंचाई- 8.16 मीटर

इतना ही नहीं इस ट्रक का आकार बड़ा होने के कारण इसका टर्निंग रेडियस पूरे 20 मीटर तक का है।

हालांकि इस ट्रक की अधिकतम स्‍पीड 64 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन जब इस ट्रक को पूरी तरह से लोड कर दिया जाता है तो इसकी स्‍पीड में 10 प्रतिशत की कमी आती है, उस दौरान ये ट्रक लगभग 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरती है।

देखे Video :

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

kavya krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *