दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौनसा है ??

भाई जिस भाई को बुरा ना लगे मैं सच्चाई बताता हूं सच्चाई यह है कि सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है जिसे आप अब हिंदू धर्म बोलते हैं वह सबसे पुराना है धर्म है जिस भाई को कोई शक हो वह गूगल कर सकता है यह डाल कर की सबसे पुराना धर्म कौन सा है उसका शक दूर हो जाएगा सच्चाई सबको कड़वी लगती है मेरे भाइयों सच्चाई है यह सच्चाईनमस्कार दुनिया का सबसे पुराना धर्म आपसी प्रेम है और इसकी शुरुआत जरूरत ने की।
प्रथम सभी बंधुओं को मेरा नमस्कार..धर्म का मर्म….एक लाईन में।”जो अपने प्रति अच्छा न लगे वो दूसरों के साथ न करें,,इसे ही समझाने के लिए… तमाम लोग धर्म गुरु बने… तथा तमाम धर्म ग्रंथ लिखे गए……आजकल धर्म के मर्म से ना धर्म के ठेकेदारों को कोई मतलब है और नाहि धर्म विशेष के अनुयायियों को कोई मतलब है….और जो भी आज धर्मगुरुओं के चक्कर में पड़ा है… वो केवल अपना शोषण करा रहा है….वर्तमान में सभी धर्म एक धंधे का रूप ले चुके हैं…
जब सभी धर्म “लिक्विड फॉर्म” में थे,तब सनातन “धर्म यूनिफॉर्म” में था।अगर महाभारत का युद्ध न हुआ होता तो आप सभी धर्म के लोग सनातन धर्म को ही अपना आराध्य मानते,जब मिस्र के लोग पिरामिड बना रहे थे, तब भारत देश के लोगो ने अपने मन की गति से चलने वाला विमान बना लिया था,मन की गति समझते हैं… आपको अपने एरोप्लेन में बैड कर ऑपरेट करने की जरूरत नही, स्पीड ऑपरेट करने की जरूरत नही, आपका दिमाग जितना तेज सोच सकता है, उतनी ही तेज से “वो” विमान उड़ सकता था,जितने भी अविष्कार अभी हो रहे है, इससे पहले इससे ज्यादा एडवांस अविष्कार हो चुके थे,और जिनको ये पता है उनका धर्म कब से और किसने स्थापना किया वो अपना ज्ञान बिलकुल मत देंजय श्री राम
धर्म परमात्मा द्वारा नहीं बनाया गया है धर्म इन्सानों द्वारा बनाए गए हैं। जैसे जैसे इन्सान ने प्रगति करता गया। वह अलग अलग जातियों और धर्मों में बांटता गया। लेकिन कहते सब यही गये कि परमात्मा एक है। हा यह सच है कि परमात्मा मतलब (पावर )(शक्ति) ( एनर्जी) (अनंत ) जिसका कोई नाम नहीं है जो लगातार है जिसका कोई धर्म नहीं। जिसको देखा नहीं जा सकता छुआ नहीं जा सकता जिसका कोई आकार नहीं है जिस पर कोई असर नहीं है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है जिसके साथ मिला ( मिक्स) हुआ जा सकता है उसको शब्दों में नहीं लिखा जा सकता। केवल इशारा किया जा सकता है। आप धर्मों में पड़ कर अपना समय मत खराब कर लेना धर्म आपको उस से और दूर कर देंगे । धर्म सिर्फ राजनीतिक दल है और कुछ नहीं। धन्यवाद
सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है 1,98,08,53,110 वर्ष हो गए सृष्टि केपृथ्वी पर पहला इन्सान का नाम मनु था जिसे सनातन धर्म माना जाता है सभी धर्मों का ग्रंथ में कौन धर्म कब बना उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है कृपया उसे पढ़ें उल्टा जवाब ना देंमैं सिख हूँ और मैं कहता हूँ सिख धरम सब से पुराण है यह बात नहीं ाशी लगती हिन्दू धरम सब से पुराण है मुहम्मद साहिब जी ने 632 ईस्वी के करीब इस्लाम धरम की नीह राखी थी, धरम कोई भी बारह नहीं होता.
सबसे पुराण धरम इस्लाम है जिसको हिंदू भाई सनातन धरम कहते हैंएक जगह पर हिंदू मुस्लिम ईसाई और यहूदी बैठे हुए थे इन चारों ने अपनी अपनी किताबों के नाम बताएंमुसलमान से पूछा कि तुम्हारी किताब किस पर उतरी तो उसने कहा मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लमईसाई से पूछा तो उन्होंने कहा हजरत ईशायहूदी से पूछा तो उन्होंने कहा हजरत ईसाऔर जब यह हिंदू से पूछा तो वह खामोश हो गएक्योंकि हिंदू धर्म की हिस्ट्री महफूज नहीं हैयहूदी यत और एक थे ईसाईयत की हिस्ट्री महफूज है मगर कुछ गलतियों के साथ और इस्लाम की हिस्ट्री पूरी तरीके से महफूज है
सृष्टि का सबसे प्राचीन धर्म जैन धर्म है जैन धर्म से ही सभी धर्म का उदय हुआ है प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान ने सृष्टि की रचना की है तीर्थंकर परमात्मा को केवल ज्ञान होने के बाद अब देश ना देते हैं आपकी देश ना सुनने के लिए लाखों पशु पक्षी मनुष्य सभी आते हैं हर दिशा से आपको ऐसा प्रतीत होता है कि आप उनके सामने बैठे हैं लेकिन वास्तविक में 1 मुख वाले होते हैं लेकिन लोगों ने आपको चार मुख्य वाला ब्रह्मा समझा आप इतने सरल प्रदाय वाले थे कि लोगों ने आपको भोलेनाथ के रूप में पूजा आज भी दुनिया भर में खुदाई से जमीन के अंदर सिर्फ जैन प्रतिमा निकलती है जैन अवशेष भारतीय विश्व संग्रहालय में पुरातत्व विभाग में सिर्फ प्रतिमा जी के चिन्ह और जैन धर्म की प्रतिमा उपकरण है यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रमाण है
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]