दुनिया का सबसे बड़ा सांप, उठाने के लिए चाहिए 2 JCB, देखे Video

हरा एनाकोंडा दुनिया का सबसे भारी, बड़े और लंबे सांपों में से एक है, इसकी अब तक की सबसे अधिक ज्ञात लंबाई 5.21 मीटर (17.1 फीट) है जिसका वजन 97.5 किलोग्राम तक दर्ज किया गया है। जो की एक मादा हरी एनाकोंडा थीं
कैरेबियाई देश डोमिनिका (Dominica) से एक ऐसा विशालकाय सांप (Giant Snake) का वीडियो सामने आया है. ये सांप इतना बड़ा है कि उसे उठाने के लिए क्रेन (Snake On Crane) की मदद लेनी पड़ी. इसे दुनिया का ‘सबसे बड़ा सांप’ बताया जा रहा है. यह सांप वर्षा वन (Rainforest) में पाया गया है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक जीवित सांप जो कम से कम 10 फीट लंबा था, उसे क्रेन के जरिए उठाया गया. क्रेन से लटकते हुए सांप तेजी से हरकत कर रहा था. ये देखकर पास खड़े लोग और क्रेन चलाने वाला भी हैरान रह गया. जिस जगह पर ये सांप पाया गया वहां खतरनाक बोआ कंस्ट्रिक्टर (Boa Constrictor) सांपों की एक प्रजाति पाई जाती है. इस प्रजाति के सांप करीब 13 फीट तक लंबे होते हैं.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Facts Junkie नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांप ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]