एक सांप ने निगल लिया जिन्दा सांप देखिये आगे क्या हुआ, देखे Video..

एक सांप ने निगल लिया जिन्दा सांप देखिये आगे क्या हुआ, देखे Video..

कोबरा सांप की लंबाई एक से डेढ़ मीटर तक होती है. कोबरा परिवार में 300 प्रकार के सांप होते हैं. इनका जहर सीधे इंसान के तंत्रिका तंत्र पर असर करता है. जैसे ही कोबरा सांप इंसान को डसता है, वैसे ही इंसान का फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देता है. इसके बाद इंसान की मौत हो जाती है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही सांप का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दूसरे सांप (Snake Swallows Another Snake) को जिंदा निगलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, की आखिर क्यों सांप ने निगल लिया दूसरा सांप।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो सांप बुरी तरीके से एक-दूसरे से भिड़े हुए है. जिसमें से एक सांप हार चुका है और जीतने वाला सांप हारने वाले सांप को निगलता जा रहा है. सांपों के इस लड़ाई और उसके अंजाम का ये वीडियो पहली बार देखने को मिला. लोग इस लड़ाई को देखने के बाद हैरान हैं. वैसे तो ये आम बात है कि कमजोर हमेशा हार जाता है लेकिन इस वीडियो में जो हारा उसे मौत मिली.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की AliFromYT नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांप ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है.The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *