देखिये Factory में सिगरेट कैसे बनाया जाता है, देखे Video

देखिये Factory में सिगरेट कैसे बनाया जाता है, देखे Video

सिगरेट बनाने की मशीन का विकास 1750 से 1800 ईस्वी के बीच हुआ। सिगरेट बनाने की पहली मशीन एक मिनट में लगभग 200 सिगरेट बनाती थी, जब कि आज की एक मशीन एक मिनट में 9000 सिगरेट बना देती है। कम उत्पादन लागत और सिगरेट के उपयोग के विज्ञापनों ने तंबाकू कंपनियों के लिए इस दौरान सिगरेट के बाज़ार और इसकी बिक्री को मजबूत किया।

धूमपान से होने वाली बीमारियों को देखते हुए किसी भी तंबाकू कंपनी के खिलाफ पहला मुकद्दमा बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दायर किया गया था। सरकार का कहना है कि भारत में हर साल 10 लाख लोग लोग सिगरेट पीने से मरते हैं. ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2016-17) के मुताबिक़ भारत में सिगरेट पीने वालों की संख्या 10 करोड़ से ज़्यादा है.

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है. हर साल लाखों लोग फेफड़े के कैंसर से मर जाते हैं. यह बात जानते सभी हैं. इसके बावजूद करोड़ों लोग धूम्रपान करते हैं. भारत समेत दुनियाभर में शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जहां लोग सिगरेट नहीं पीते होंगे. भारत में औसतन 80 से 200 रुपये में सिगरेट की एक पैकेट मिल जाती है, लेकिन अलग-अलग देशों में इसकी कीमत अलग-अलग होती है.

कई देशों में सिगरेट पर भारी-भरकम टैक्‍स भी लगाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद पीने वालों पर इससे फर्क नहीं पड़ता. महंगी होने के बावजूद लोग सिगरेट पीते हैं. हालांकि कई देशों में सिगरेट पर कम टैक्स है. मैन्युफै​क्चरिंग और टैक्स आदि कारणों से अलग-अलग देशों में सिगरेट के रेट अलग-अलग होते हैं.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @The Mystica Land नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सिगरेट के इतिहास ने सबको हैरान कर दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *