गालों के डिंपल खोलते है लड़कियों के कई ऐसे राज़ जिनके बारें में आप है अनजान

आपने देखा होगा कि हंसते या मुस्कुराते समय कई लोगों के गालों पर गड्ढ़े, यानी कि डिंपलस पड़ते हैं। ये डिंपल्स सौभाग्य और सुंदरता की पहचान होते हैं। जानइए और क्या छिपा है इन डिंपलों में राज़…
धर्म डेस्क: आपने देखा होगा कि हंसते या मुस्कुराते समय कई लोगों के गालों पर गड्ढ़े, यानी कि डिंपलस पड़ते हैं। ये डिंपल्स सौभाग्य और सुंदरता की पहचान होते हैं। जिस किसी के गालों पर डिंपल्स पड़ते हैं, वे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के भाग्य के लिये भी शुभ होते हैं।
दरअसल गालों की मांसपेशियों में एक विशेष प्रकार के आपसी उलझाव के कारण गालों में ये गड्ढे पड़ते हैं और जब हम हसंते या मुस्कुराते हैं तो उस समय विभिन्न मांसपेशियों के कार्य़रत होने पर, गालों के गड्ढों का आकार और स्वरूप बनता-बिगड़ता रहता है।
गालों पर डिंपल्स पड़ने से चेहरा और आकर्षक बन जाता है। ये लोग स्वभाव से सौम्य और संवेदनशील होते हैं तथा कला में इनकी रुचि होती है। साथ ही ये लोग पढ़ाई लिखाई में इंटरेस्ट रखने वाले और दूसरों की भलाई करने वाले होते हैं। कहते हैं जिनके गालों पर गड्ढ़े पड़ते हैं, उनका वैवाहिक जीवन भी बड़ा अच्छा रहता है।
विष्णु पुराण
इसके अनुसार हंसते समय जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध भी बने रहते हैं लेकिन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंपल अच्छा नहीं माना जाता है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]