घर मे चिड़िया का आना शुभ या अशुभ, चिड़िया घर मे आने से मिलते है 5 संकेत |

गर्मियों के मौसम में चिड़ियां अक्सर घरों में घोंसला बना देती हैं. वास्तु शास्त्र में चिड़िया का घर में घोंसला बनाना काफई शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर में सुख और समृद्धि आती है.
लेकिन बहुत से लोग होते हैं जो चिड़िया के घोंसलों को हटा देते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इससे आपका सौभाग्य भी जा सकता है. वास्तु (Vastu Tips) के मुताबिक, जब गौरेया चिड़िया (Sparrow Birds) घर में घोंसला बनाती हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
घर में बहुत बार गौरैया और कबूतर ही अपना घोंसला बनाते हैं. कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त माने जाते हैं. उनके निवास से घर में सुख शान्ति आती है.
– गौरैया का घोंसला घर के पूर्वी भाग में बनता है तो मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
-दक्षिण दिशा में इसका घोंसला बनाए जाए तो धन की प्राप्ति होती है. दक्षिण-पश्चिम कोण का घोंसला परिवारवालों को दीर्घ आयु देता है.
– उत्तर दिशा और ईशान कोण का घोंसला सुख-सुविधाएं प्रदान करता है.