गिद्ध और शेर के बिच हुई खरतरनाक लड़ाई , देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इनमें से हर एक वीडियो में कोई न कोई जीवन से जुड़ी सीख जरूर मिल जाती है। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो ये सिखा रहा है कि जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण होना किसी के लिए कितना जरूरी है। चाहे फिर वो कोई जानवर हो या फिर इंसान। सभी के लिए इसका काफी महत्व है।
इस वीडियो को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी नावीद ट्रंबू ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक चीता ने उसे मारा। तो गति मायने रखती है? नहीं, क्योंकि गिद्ध चीता पर हावी हो जाते हैं। तो क्या संख्या? नहीं, एक अकेला शेर ये दर्शाता है कि सिर्फ आपका दृष्टिकोण है जो मायने रखता है।’ ट्विटर यूजर्स को न केवल ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है बल्कि इसके साथ लिखा गया ये कैप्शन भी काफी अच्छा लग रहा है। जिसकी लोगों ने कमेंट सेक्शन में तारीफ की है।
चीते के आसपास ढेर सारे गिद्ध आ जाते हैं
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है। वीडियो जीवन की सबसे जरूरी सीख दे रहा है। वीडियो जब शुरू होता है, तो इसमें देखा जा सकता है कि सबसे तेज माना जाने वाला जानवर यानी कि चीता अपना खाना खाने वाला है। उसने खाने के लिए किसी अन्य जीव को मारा था। लेकिन जैसे ही वो अपना खाना शुरू कर पाता तभी उसे इस बात का अहसास होता है कि उसके आसापसा बड़ी संख्या में गिद्ध हैं, जो उससे उसका खाना छीनना चाहते हैं।
देखे Video :
A cheetah makes the kill. So does speed matter? No, because the cheetah gets overpowered by vultures. So does quantity matter? No. A single lion shows that it’s just your ATTITUDE that matters. VC: @LatestKruger pic.twitter.com/YiyUAUaGz3
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) May 7, 2020
आखिर में शेर को मिल जाता है खाना
वीडियो के अनुसार, कुछ सेकेंड बाद चीता उस स्थान से भागता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में मौजूद गिद्ध उसके खाने को खाना शुरू कर देते हैं। हालांकि शेर जब उस दिशा में आता है तो सारे गिद्ध वहां से उड़ जाते हैं। तब शेर उस मृत जानवर को, जिसे चीता ने मारा था, अपने साथ वहां से दूसरी जगह ले जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ दूरी पर जाकर शेर खाना खाने लगता है।
वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं लोग
वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, न तो गति मायने रखती है और न ही मात्रा, बल्कि जीवन के प्रति आपका जो दृष्टिकोण है, वो मायने रखता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और इसपर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ५ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो को ६ हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही इसे 2000लोगों ने रीट्वीट भी किया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकतर लोगों ने पूछा कि क्या ये शेरनी है, तो आईआरएस अधिकारी ने कहा कि ये एक शेर है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]