गरुड़ पुराण: ऐसे बड़ी आसानी से पता लगाएं जमीन के नीचे गड़ा धन

गरुड़ पुराण: ऐसे बड़ी आसानी से पता लगाएं जमीन के नीचे गड़ा धन

पुराने जमाने के लोग अपने धन दौलत को बचाने के लिए उसे जमीन में गाड़ कर रखते थे। और उस गड़े हुए धन का अलग-अलग जादुई तरीके से सुरक्षा कवच भी बनाते थे. बहुत से गड़े हुए धन की रक्षा बड़े-बड़े नाग करते है। आइए जानते हैं कि कैसे पहचाने उस जगह को जहां गड़ा हुआ है धन

कौतुक चिंतामणि, रावण संहिता और वराहय संहिता के अनुसार स्थिति में गड़ा हुआ धन होने की संभावना हो सकती है।

1. जिस भूमि के आसपास जल का स्रोत नहीं होने पर भी उस भूमि में नमी दिखाई दें और साथ ही नजदीक किसी काले विषधारी नाग के होने की निशानी दिखाई दे तो वाहां पे जमीन में गड़ा धन हो सकता है।

2. जिस जमीन की मिट्टी में कमल के फूल जैसी सुगंध आती है। वहां पर धनसंपदा छिपी हो सकती है।

3. ऐसी मान्यता है कि किसी स्थान पर बाज कौआ या बगुला या अन्य बहुत सारे पक्षी बहुत ज्यादा संख्या में बैठते हैं। वहां पर भी धन संपदा होने की संभावना प्रबल रहती है।

4. जब हमने इस विषय में सिद्ध तांत्रिकों से बात की तो उनकी बातें सुनकर हमारे होश उड गए सिद्ध तांत्रिक बताते हैं कि एक ही स्थान पर बहुत सारे वृक्ष हो लेकिन उनमें भी किसी एक ही जगह पर कौआ का जोड़ा 27 दिन तक लगातार बाज और कबूतर एक साथ बैठते हो तो उस जगह पर निश्चित ही भूमि में धन छिपा होता है।

5. जिस जगह नर मादा कौआ या नाग नागिन का जोड़ा संभोग करते हो वहां गड़ा धन हो सकता है। अघोरी कहते हैं कि कौआ एक नपुंसक पक्षी होता है। इस कारण केवल गड़े हुए धन के स्थान पर कौए का काम जागृत होता है।

6. जहां बारिश होने पर पानी वाली जगह पर घास न उगती हो लेकिन गर्मी के मौसम में धूप पर भी घास उगती हो, जहां जमीन के अंदर संपत्ति की संभावना होती है।

7. जहां विसधारी नाग( सांप या केंचुए कीडे नहीं) नेवले गिरगिट ज्यादा निकलते हो या उनके पुराने बिल हो वहां भी गड़ा धन होने की संभावना बतायी जाती है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

kavya krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *