गुस्सैल गेंडे से पन्गा लेने की गलती कर बैठा बब्बर शेर, वीडियो में देखे जो हालत हुई…

बहादुरी और बेवकूफी में बहुत पतली सी लकीर होती है जो इन दोनों चीजों को एक दूसरे से अलग करती है. लकीर के एक तरफ गए तो आप बेवकूफ कहलाएंगे और दूसरी तरफ गए तो बहादुर. ये बात इंसान ठीक से समझ नहीं पाते. ऐसे में जानवरों से इस बात को समझने की उम्मीद करना भी गलत है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेर ने भी ऐसी ही हरकत की जो उसे तुंरत बहादुर से बेवकूफ बना दे रही है.
दुम दबाकर भागा शेर
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट होते हैं. इस बार उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है वो जितना हैरान करने वाला है, उससे कहीं ज्यादा फनी भी है. कारण ये है कि वीडियो में एक शेर द्वारा की गई ऐसी बेहकूफी नजर आ रही है जिसके चलते वो मजाक का पात्र बन गया है. वीडियो में दो गैंडे आराम से घास खाते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे दो शेर खड़े हैं. तभी एक शेर अपने पंजे से एक गैंडे को छूता है या फिर उसपर वार करने का सोचता है.
वो इतनी धीरे से गैंडे की चमड़ी छू रहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे वो हमला करने से पहले टेस्ट कर रहा है कि चमड़ी पर असर होगा भी या नहीं. ये तो हर कोई जानता है कि गैंडे बेहद ताकतवर जीव होते हैं और शेरों से ज्यादा मजबूत होते हैं. अपनी नुकीली सींघ से वो किसी को भी घायल कर सकते हैं. जैसे ही शेर ने उसे छुआ, दोनों गैंडे एक साथ पलट गए. बस फिर क्या था, दोनों शेरों को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ा जिससे उनकी जान बच पाई. नहीं तो गैंडे उन्हें बुरी तरह घायल कर देते.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Jungle Box नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में गेंडे ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]