हरियाणा का ऐ भैंसा हे करोड़ो का, पिता हे शराब, देखे Video

हरियाणा के कैथल जिले का यह भैंसा कोई राजा महाराजा नहीं है लेकिन उसके शौक किसी राजा महाराजा से कम नहीं है। इक्कीस करोड़ रुपए कीमत का यह भैंसा सुल्तान मात्र सात साल और 10 माह का है, लेकिन ये अपने पीने के शौक के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सुल्तान रोजाना शाम को 100 मिलीग्राम स्कॉच पीता है। इस भैंसे को हर रोज अलग-अलग ब्रांड का स्कॉच दिया जाता है। भैंसा का मंगलवार को ड्राई डे होता है, यानी इस दिन वह शराब नहीं पीता है।
सुल्तान को आज से पांच साल पहले राम नरेश बेनिवाल ने रोहतक से 2 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा था। एक विदेशी ने पिछले दिनों इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी। सुबह के नाश्ते में सुल्तान देशी घी का मलीदा और दूध पीता है। सुल्तान का वजन 1700 किलो है। यह भैंसा सुल्तान मुर्राह नस्ल का है। सुल्तान छह फीट से ज्यादा ऊंचा है। उनका दावा है कि यह भैंसा दुनिया में सबसे ऊंचा है। भारत में हुए कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रह चुका है। इस नस्ल के उनके पास 17-18 भैंसे हैं।
राम नरेश का दावा है कि सुल्तान भैंस हर महीने 3।90 रुपए कमामा है। सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपए प्रति डोज बिकती है। सुल्तान से सप्ताह में दो बार सीमेन निकाला जाता है। इस हिसाब से वह सालाना 90 लाख रुपए कमाकर अपने मालिक को दे देता है।
सुल्तान की खुराक सुनकर चौंक जाएंगे आप। इसे रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता है। रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता है। सुल्तान सेब और गाजर भी खाता है। सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर खिलाया जाता है। उनका कहना है कि यह भैंसा रोजाना करीब 2500 रुपए का चारा खा जाता है।
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Wonderful Secrets Of The World नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में भेंसे ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]