हाथी और मगरमच्छ के बिच हुई लड़ाई, हाथी ने मगरमच्छ को कुचल कर मार दिया, वीडियो हुआ वायरल….

हाथी और मगरमच्छ के बिच हुई लड़ाई, हाथी ने मगरमच्छ को कुचल कर मार दिया, वीडियो हुआ वायरल….

अफ्रीकी देश जाम्बिया (Zambia) से एक मादा हाथी और मगरमच्छ की लड़ाई का वीडियो सामने आया है. हथिनी अपने बच्चे को मगरमच्छ के हमले से बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है. दो विशालकाय जीवों के बीच हुई इस लड़ाई को एक टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. तो आइए जानते हैं आखिर इस जंग का अंजाम क्या हुआ और कौन किस पर भारी पड़ा?

सोशल मीडिया पर हाथी और मगरमच्छ के बीच लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथी की मां और मगरमच्छ एक दूसरे से भयंकर तरह से लड़ रहे हैं। जाम्बिया में एक सफारी के दौरान शूट किए गए वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है। रिकॉर्डिंग में हाथी और मगरमच्छ के बीच हिंसक लड़ाई दिखाई गई है। वीडियो का अंत सबसे ज्यादा दिलचस्प है।

ये घटना उस वक्त हुई जब अफ्रीकन हाथियों का एक झुंड ज़ाम्बेज़ी नदी (Zambezi River) के किनारे पानी पीने आया था. इस दौरान एक मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर हमला (Crocodile Attack) करने की कोशिश की. यह देखकर हथिनी ने मगरमच्छ पर धावा बोल दिया.

हथिनी ने मगरमच्छ को पानी में ही पटकना (Elephant Attack) शुरू कर दिया. उसने अपनी सूंड से मगरमच्छ पर कई वार किये. इस दौरान मगरमच्छ ने हथिनी के चंगुल से छूटने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसकी एक ना चली.

कुछ देर बाद हथिनी मगरमच्छ को घसीट कर पानी के बाहर ले आती है. मगरमच्छ ने कोई भी हरकत बंद कर दिया था. ऐसे माना जा रहा है कि या तो उसकी मौत हो चुकी थी, या फिर वो बुरी तरह घायल हो गया था. कुल मिलाकर इस जंग में हथिनी भारी पड़ी.

देखे Video :

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है.The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *