दिखा हवा में उड़ने वाला सांप, देख कर हो जावेगे हैरान, देखे Vidoe

वैसे तो उड़ने वाले सांप बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा जहरीले ना होने के बावजूद भी इन सांपों का खौफ अधिक रहता है। इन सांपों में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये लगती है कि ये सांप पंख ना होने के बावजूद भी कैसे उड़ लेते हैं। हाल ही में हुए एक शोध में वैज्ञानिकों को इस बात का पता चल गया है कि ये सांप किस तरह से उड़ते हैं।
हवा में उड़ने वाले कुल 7 प्रजाति के सांपों पर शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया। इसके लिए उन्होंने सांपों की गतिविधियों को हाई स्पीड कैमरों में रिकॉर्ड किया। शोधकर्ताओं ने बताया कि अपने शरीर को सीधा कर लेना इन सांपों के उड़ान का हिस्सा है। लेकिन वे लहराने वाली गतिविधि भी करते हैं। ऐसा लगता है कि सांप हवा में तैरते हैं, जिससे अनड्यूलेशन की गतिविधि होती है।
आमतौर पर उड़ने वाले सांप (Flying snake) बहुत कम देखे जाते हैं. हैरानी की बात लगती है कि बहुत ज्यादा जहरीले (vemonous) न होने पर भी इन सांपों का खौफ बहुत ज्यादा रहता है. इनके पंख न होने के बाद भी ये उड़ कैसे लेते हैं इस बात का पता वैज्ञानिकों ने लगा लिया है. ताजा शोध के मुताबिक ये सांप एक खास गतिविधि (Movement) के जरिए उड़ पाते हैं.
इस प्रजाति पर किया गया अध्ययन
पैराडाइस ट्री स्नेक या क्रिसोपेलिया पाराडिसी प्रजाति का यह सांप पेड़ की एक शाखा से दूसरे शाखा तक उड़ जाता है औरकई बार वह उड़कर जमीन पर भी उतर आता है. इस उड़ान के लिए वह खास तरीके से हिलते हुए हवा में तैरता है. वह हवा में अंग्रेजी भाषा के अक्षर एस ‘S’ आकार बनाता है. इस प्रक्रिया को अनड्यूलेशन कहा जाता है. यह गतिविधि ही उसके एक उड़ने वाला सांप बना देती है. जिसकी वजह से उन्हें ग्लाइडिंग स्नेक (Gliding snake) भी कहा जाता है.
क्यों तैरते लगते हैं हवा में ये सांप
इस अध्ययन के एक शोधकर्ता और वर्जीनिया टेक् में बायोकैमिकल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स के प्रोफेसर जैक सोचा का कहना है कि अपने शरीर को सीधा करना इन उड़ने वाले सांपों की उड़ान का हिस्सा है. लेकिन वे लहराने वाली गतिविधि भी करते हैं. सोचा ने कहा, “ऐसा लगता है कि सांप हवा में तैरते हैं. और जब वे तैरते हैं तो वह अनड्यूलेशन की गतिविधि होती है.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Duniya Gk Dekh नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांप ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]