होली पर इस साल बन रहे कई शुभ संयोग, होलिका दहन की पूजा में ना करें ये गलतियां

होली पर इस साल बन रहे कई शुभ संयोग, होलिका दहन की पूजा में ना करें ये गलतियां

ली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल होली का त्योहार कई मायनों में खास रहने वाला है. होली पर इस साल कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल बनने जा रहे हैं कौन-कौन से योग और होलिका दहन की पूजा के नियमों के बारे में-

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है और इसके अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को रंग वाली होली खेली जाती है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. वहीं, रंग वाली होली 18 मार्च 2022 को खेली जाएगी. होली से पहले होलाष्टक लगते हैं. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते. इस साल होलाष्टक 10 मार्च से शुरू होकर होलिका दहन के दिन समाप्त होंगे. इस साल की होली कई मायनों में काफी खास रहने वाली है. इस साल होली पर कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं होली पर बनने वाले इन शुभ योगों के बारे में-

 

होली की तिथि और शुभ मुहूर्त

होलिका दहन बृहस्पतिवार, मार्च 17, 2022 को होलिका दहन मुहूर्त – रात 9 बजकर 6 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक अवधि – 01 घण्टा 10 मिनट्स रंगवाली होली शुक्रवार, मार्च 18, 2022 को भद्रा पूंछ – रात 9 बजकर 6 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक भद्रा मुख – रात 10 बजकर 16 मिनट से लेकर 18 मार्च 2022 की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक (प्रदोष के दौरान होलिका दहन भद्रा के साथ) पूर्णिमा की तिथि आरंभ- 17 मार्च दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर पूर्णिमा की तिथि समाप्त- 18 मार्च दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर

होली पर बनने वाले शुभ योग
इस साल होली पर वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग बनने जा रहे हैं. वृद्धि योग में किए गए काम आपको लाभ देते हैं. यह योग व्यापार के लिए काफी फायेदमंद माना जाता है. वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग में अच्छे कार्यों से पुण्य प्राप्त होता है. साथ ही, ध्रुव योग से चंद्रमा और सभी राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा, इस साल होली पर बुध-गुरु आदित्य योग भी बनने जा रहा है. इस योग में होलिका की पूजा करने से घर, परिवार में सुख शांति बनी रहती है और संतान को दीर्घायु प्राप्त होती है.

होलिका दहन के नियम

– होलिकी दहन शुभ मुहूर्त में ही करें. भद्रा मुख और राहुकाल के दौरान होलिका दहन करना शुभ नहीं माना जाता है.

– होलिका दहन करते समय महिलाएं इस बात का ख्याल रखें कि सिर को खुला ना रखें, कोई ना कोई कपड़ा जरूर सिर पर रखकर पूजा करें.

– होली के दिन भोजन करते समय आपका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए.

– इस दिन सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए.

– ध्यान रहे कि इस दिन बुजुर्गों का अनादर नहीं करना चाहिए.

– इस दिन देर रात तक घर से बाहर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इस दिन रात के समय नकारात्मक शक्तियां काफी सक्रिय रहती हैं.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *