जिराफ का सामना हुआ शेरो से फिर देखिये क्या किया जिराफ ने, वीडियो में देखिये

जिराफ का सामना हुआ शेरो से फिर देखिये क्या किया जिराफ ने, वीडियो में देखिये

Social Media पर जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं. हालांकि इनमें से वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज़ का अपना क्रेज़ है. लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद होता है क्योंकि ये कहीं न कहीं जंगल की मुश्किल ज़िंदगी और जानवरों के संघर्ष को दिखाते हैं.

इस वक्त जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वो जंगल में जिराफ और शेरों के बीच की लड़ाई का है. शेरों का एक झुंड जहां जिराफ और उसके बच्चे को खाकर अपनी भूख मिटाने की प्लानिंग में है, तो वहीं मादा जिराफ भी इस झुंड में जमकर पंगा ले रही है. ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप जिराफ के बचने की दुआ करने लगेंगे.

जिराफ ने यूं दी शेर को पटखनी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक जंग में जिराफ आराम से अपने बच्चे के साथ खड़ा दिख रहा है. इसी बीच वहां शेरों का झुंड आ जाता है और देखते ही देखते उनमें से एक शेर जिराफ की पीठ पर चढ़ जाता है. पहले तो जिराफ धीरे-धीरे झटके से उसे हटाता है, लेकिन शेर जब उस पर हावी होने की कोशिश करता है तो वो उसे उठाकर पटक देता है और खुद वहां से भागना शुरू कर देता है. हालांकि जिराफ का बच्चा वहीं छूट जाता है और सारे शेर जिराफ के पीछे दौड़ पड़ते हैं.

लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रिया
और लोग वीडियो पर कमेंट करके जिराफ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि अगर कहीं जिराफ शेर के हमले से नीचे गिर जाता तो उसका काम तमाम हो जाता, लेकिन वो वहां से भाग निकला. एक अन्य यूज़र ने जिराफ के बच्चे को लेकर चिंता जताई. ये वीडियो आपको किसी न किसी तरह अफेक्ट ज़रूर करेगा.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की SWAG – Wild Animal Life  नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में शेर ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *