डायरेक्टर कटवाना चाहते थे दाढ़ी यश ने साफ बोल दिया, बिना दाढ़ी के नहीं होगा रॉकी भाई

डायरेक्टर कटवाना चाहते थे दाढ़ी यश ने साफ बोल दिया, बिना दाढ़ी के नहीं होगा रॉकी भाई

फिल्म केजीएफ 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और आज यह रिलीज हो चुकी है. लेकिन रॉकी भाई की फिल्म से जुड़े कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो उनके फैंस ने किए हैं. इनसे इशारा मिलता है कि रॉकी भाई केजीएफ 3 भी लेकर आ रहे हैं और फिल्म इंटरनेशनल होने जा रही है.

फिल्म केजीएफ 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और आज यह रिलीज हो चुकी है. अभी तक सुपरस्टार यश की फिल्म को अच्छा रिव्यू मिल रहा है. यही नहीं, फिल्म का हिंदी वर्जन एडवांस बुकिंग के मामले में आरआरआर को भी पीछे छोड़ चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन कमाई के मामले में काफी आगे जाएगा. लेकिन रॉकी भाई की फिल्म से जुड़े कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो उनके फैंस ने किए हैं. इनसे इशारा मिलता है कि रॉकी भाई केजीएफ 3 भी लेकर आ रहे हैं और फिल्म इंटरनेशनल होने जा रही है.

यश ने बताया कि जिस दिन डायरेक्टर के साथ उन्होंने ये डिस्कशन किया, असल में उस दिन उन्हें दाढ़ी हटवा कर शूट करना था, लेकिन उन्हें अन्दर से ऐसा लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए। यश बोले कि उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि जो सीन शूट होना है उसे पहले इसी तरह, दाढ़ी में शूट करते हैं और अगर उन्हें वो सीन कम दमदार लगेगा तो वो दाढ़ी ट्रिम कर के शूट करने को तैयार हैं।

ऐसा ही हुआ, और जब डायरेक्टर प्रशांत नील ने मॉनिटर में शूट देखा तो उन्हें लगा कि नहीं ‘रॉकी’ दाढ़ी के साथ ही ठीक है। अपना फंडा समझाते हुए यश ने एक्सप्लेन किया, “वो स्मार्ट लगने की कोशिश नहीं कर रहा। उसे आप बेस्ट कपडे पहना दीजिए लेकिन उसका ‘रॉकी’ दिखना ज़रूरी है, जिसे कोई परवाह नहीं है। और उसका किरदार लिखा भी ऐसे ही गया है।”

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @AB Logic ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में रॉकी भाई की KGF ने सबका मन मोह लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *