कियारा आडवाणी का कातिलाना लुक, ऐसे कपडे देख फैंस हैरान रह गए, देखे video…

कियारा आडवाणी का कातिलाना लुक, ऐसे कपडे देख फैंस हैरान रह गए, देखे video…

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. आमतौर पर उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है. चाहे वो शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह या फिर वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो. कियारा को हर फिल्म में पसंद किया गया. कबीर सिंह और शेरशाह फिल्मों में कियारा ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए हैं. कबीर सिंह से कियारा नेशनल क्रश बनकर फेमस हो गई थीं. फिल्म से उनके करियर को अच्छा खासा बूस्ट मिला था. रातोंरात कियारा एक चमकता सितारा बन गई थीं.

फैंस कियारा की फिल्में ही नहीं उनके अपीयरेंस और उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं. कियारा के लुक्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. एक्ट्रेस का चार्म इतना जबरदस्त है कि फैंस उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के लिए इंतजार करते हैं.

कियारा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसे जिसने भी देखा देखता रह गया. कियारा वेस्टर्न लुक में नजर आईं. वो इतनी अमेजिंग लग रही थीं कि लोगों की नजरें हटाई नहीं हटीं. मानना पड़ेगा कि कियारा को यूं ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है. कियारा वर्साचे की सिल्वर कॉर्सेट टॉप और ब्लैक फॉक्स लेदर पैंट में नजर आईं. मैचिंग हील्स के साथ कियारा ने हाथों में मिनी पर्स भी लिया हुआ था. कैंडिड पोज देते हुए कियारा ने कई फोटोज क्लिक करवाईं.

बेडरूम से शेयर की इन तस्वीरों में कियारा आडवाणी ने इस एक्सपेंसिव लुक के साथ स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था. वहीं बालों को वेवी टच दिया था. इस पूरे लुक में कियारा का किलर लुक जबरदस्त लग रहा था. एक्ट्रेस ने बेड पर बैठे, कॉरीडोर से जाते हुए कई कैंडिड पोज में फोटोज क्लिक करवाईं.

कियारा का पूरा लुक बेहद शानदार था, फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की. लेकिन कुछ लोगों को यहां भी मसखरी ही सूझी. यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट किए, और एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां इस तरह के मैटेरियल का टेंट लगता है.

वहीं एक यूजर ने लिखा- आपने गलती से पैंट के कपड़े का टॉप बना लिया है और टॉप के कपड़े को पैंट. अब ट्रोल कुछ भी कहें लेकिन कियारा के इस लुक की फैंस ने कहीं ज्यादा तारीफ की है. यूजर्स ने उन्हें ब्यूटीफुल, गॉर्जियस से लेकर स्टनिंग तक कहा. वहीं एक यूजर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लकी बताया. कियारा की फोटोज पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी कमेंट कर तारीफ की. अनन्या ने कियारा के लुक को अमेजिंग कहा.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @filmy fame नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में कियारा आडवाणी ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *