किन्नर के शव को रात में ही क्यों जलाया जाता है ?

किन्नर के शव को रात में ही क्यों जलाया जाता है ?

किन्नरों की शव यात्रा – ‘थर्ड जेंडर’ यानी किन्नर…किन्नरों को हमारे समाज में तीसरे लिंग का दर्जा प्राप्त है.

किन्नरों की जिंदगी साधारण लोगों से काफी अलग होती है, इस बात को ना केवल हमने जाना है बल्कि कई दफा देखा भी है.

इनका जीवन बसर करने का तरीका महिलाओं और पुरुषों दोनों से ही अलग होता है. लेकिन इनमें और हम में एक चीज बेहद सामान्य है और वो है अपने-अपने रीति-रिवाजों का पालन करना. शायद आप में से कई लोग इनकी रहस्मयी दुनिया के बारे में जानते भी ना हों, इसलिए आज हम आपको इनकी दुनिया से रूबरू कराएंगे जहाँ बहुत से रिवाज़ हैं.

किसी भी किन्नर के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके नियम आम लोगोंसे अलग होते हैं. आपने किन्नरों के जन्म की खबरें तो सुनी होंगी या इन घटनाओं से वाकिफ होंगे लेकिन क्या कभी आपने किसी किन्नर की शव यात्रा देखी है..?

शायद बाकी सभी की तरह आपने भी कभी किसी किन्नर की शव यात्रा ना देखी हो, इसके पीछे एक छुपा हुआ रहस्य है, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता. लेकिन आज हम आपको इसके पीछे छुपी वजह के बारे में बताने जा रहे हैं.

किन्‍नरों में शव को सभी से छुपा कर रखा जाता है. शव को वैसे तो सभी धर्मों में छुपा कर ही ले जाया जाता है लेकिन किन्नरों और आम लोगों की शव यात्रा में अंतर ये है कि उनकी शव यात्रा दिन की बजाय रात में निकाली जाती है. ऐसा इसलिए है ताकि किन्नरों की शव यात्रा कोई इंसान ना देख सके. दरअसल, किन्नरों की शव यात्रा रात में इसलिए निकाली जाती है ताकि कोई इंसान इनकी शव यात्रा ना देख सके. ऐसा क्यों किया जाता है इस बात को भी जान लें–

किन्नर समाज में यह रिवाज़ कई सालों से चला आ रहा है. इनके समाज में इसी के साथ इस बात का भी खास ध्यान रखा जाता है कि इनकी शव यात्रा में किसी और समुदाय के किन्नर मौजूद ना हों.

किन्नरों का मानना है कि किसी भी किन्नर की मृत्यु के बाद मातम मनाने की बजाय जश्‍न मनाना चाहिए क्योँकि उनके साथी को इस नर्क समान जीवन से मुक्ति प्राप्त हुई होती है.

यही कारण है कि ये लोग अपने किसी के चले जाने के बाद भी रोते नहीं बल्कि ख़ुशियां मनाते हैं. इनके यहां अपनों की मृत्यु के बाद दान देने का भी रिवाज़ है, साथ ही ये भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके जाने वाले साथी को अच्छा जन्म मिले. किन्‍नर समाज का सबसे अजीब रिवाज़ है कि वो मृत्यु के बाद शव को जूते-चप्पलों से पीटते हैं, उनका मानना है कि ऐसा करने से मरने वाले के सभी पाप और बुरे कर्म का प्रायश्चित हो जाता है. किन्नर वैसे तो हिंदू धर्म का पालन करते हैं लेकिन किन्नरों की शव यात्रा के बाद वह शव को जलाने की बजाय उसे इस्लामिक धर्म के तहत दफना देते हैं.

किन्नरों की शव यात्रा – देखा जाए तो समाज में हर किसी को जीने का और सामन्य अधिकार मिलने का हक है लेकिन किन्नरों के साथ भारत और अन्य देशों में काफी दूर्व्‍यवहार किया जाता है जिस कारण ही इन्होंने अपना खुद का एक समाज बना लिया है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *