मुंह में रोटी का टुकड़ा लिया हुआ कौआ अगर आपकी छत पर या घर के अहाते में बैठे तो समझें कि जल्दी ही

ज्योतिष- हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पशु और पक्षियों से जुड़े कई शकुन और अपशकुन प्रचलित हैं. इनमे बिल्ली, गाय, कुत्ता इत्यादि जानवर शामिल हैं. कौवा जानवर की बजाए पक्षियों की श्रेणी में आता हैं. यह साधारण सा दिखने वाला काला पक्षी कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत देता हैं. आज हम इस कौए से जुड़ी शकुन-अपशकुन की प्रचलित मान्यताओं की चर्चा करेंगे.
* यदि आप किसी कार्य से बाहर यात्रा पर जा रहे हैं और ऐसे में कौआ कांव कांव की आवाज कर दे तो यह शुभ संकेत होता हैं. ऐसी स्थिति में आप जिस काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं वो पूरा होता हैं.
* यदि कौवा आपको किसी पानी के घड़े पर बैठा दिखाई दे तो समझ लेना आपको धन की प्राप्ति होने वाली हैं.
* यदि कौवा आपके घर की छत पर रोटी या मांस का टुकड़ा ला के पटक दे तो आपके यहाँ कभी भी अन्न की कमी नहीं होती हैं और हमेशा बरकत ही बरकत रहती हैं.
* यदि कौवा पीपल के पेड़ बैठा शांत स्वर में आवाज कर रहा हैं तो समझ जाओ आपको स्त्री सुख प्राप्त होने वाला हैं.
* यदि कौवा किसी व्यक्ति के ऊपर मल (बीट) त्याग दे तो उसके स्वास्थ को भारी खतरा पैदा हो जाता हैं.
* यदि किसी आदमी के ऊपर कोई कौवा बैठ जाए तो समझ लेना उस आदमी को धन या सम्मान की भारी हानि होने वाली हैं. वहीँ यदि यही कौआ किसी शादुशुदा महिला के ऊपर आकर बैठ जाए तो ऐसे में उसके पति को भारी संकट का सामना करना पड़ता हैं.
* यदि आपके मकान पर कौवा का झुण्ड आकर बैठ जाता हैं तो आपके मकान और उसमे रहने वाले लोगो पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने के चांस बढ़ जाते हैं.
* यदि किसी गाँव, नगर या इलाके में बहुत सारे कौए एक साथ आकर शोर मचाने लगते हैं तो समझ लेना कि उन गाँव, नगर या इलाके पर बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली हैं.
* यदि उड़ता कौवा किसी व्यक्ति के ऊपर हड्डी का टुकड़ा गिरा दे तो उसकी मृत्यु जल्द हो जाती हैं.
* यदि कौवा ऊपर की ओर मुंह कर जोर जोर से पंख फड़फाड़ाता हैं और साथ ही तेज़ स्वर में चिल्लाता हैं तो समझ जाइए वो उस इलाके में किसी की आने वाली मृत्यु का संकेत दे रहा हैं.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]