नए साल से पहले घर ले आएं इनमें से कोई भी एक चीज, अच्छा बीतेगा आने वाला साल

स्तु शास्त्र के मुताबिक, नया साल शुरू होने से पहले आप घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जिससे आपके घर में सारा साल बरकत, खुशहाली आती रहे. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में
साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है. नया साल 2022 जल्द ही आने वाला है. साल 2021 कुछ लोगों के लिए काफी अच्छा रहा जबकि कुछ लोगों को इस साल में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. किसी को इस दौरान आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ा तो किसी को मानसिक और स्वास्थ्य की समस्याओं को गुजरना पड़ा. ऐसे में इन समस्याओं का आपको आने वाले नए साल में सामना ना करना पड़े इसके लिए हम आपको कुछ उपाय (Vastu Ke Upay) बताने जा रहे है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नया साल (New Year 2022) शुरू होने से पहले आप घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जिससे आपके घर में सारा साल बरकत, खुशहाली आती रहे. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में-Also Read – New Year 2022 Upay: नए साल से पहले अपने पर्स में रखें इन 4 में से कोई एक चीज, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी
तुलसी या मनी प्लांट का पौधा– नए साल से पहले अपने घर में तुलसी और मनीप्लांट का पौधा लेकर आएं ये पौधे काफी शुभ माने जाते हैं. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है और सकारात्मकता बनी रहती है.
मोरपंख- मोरपंख घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. ऐसे में आप भी 1 से 3 मोरपंख लाकर भगवान श्रीकृष्ण के माथे पर लगाएं. या तो इसे दीवार पर भी लगा सकते हैं.
गोमती चक्र– घर में गोंती चक्र लाने से माता लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है. 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से सारा साल बरकत बनी रहती है.
लाफिंग बुद्धा– नया साल आने से पहले घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ले आएं. इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे बरकत बनी रहती है.
दक्षिणावर्ती शंख- घर में दक्षिणावर्ती और मोती शंख रखना भी शुभ होता है. नए साल से पहले इसे खरीदकर पूजा करें और फिर अलमारी या तिजोरी में रखें. इससे घर में बरकत बनी रहेगी.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)