नाग- नागिन के जोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़े लोग, फिर देखिये क्या हुआ, देखे Video

नाग- नागिन के जोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़े लोग, फिर देखिये क्या हुआ, देखे Video

नाग-नागिन के जोड़े को देखना अपने देश में शुभ माना जाता है. जंगल में या घर के आसपास भी नाग और नागिन (Nag-Nagin Milan) के जोड़े को देखने से लोगों में दहशत भले फैल जाती हो, लेकिन राह चलते अगर ऐसा दृश्य दिख जाए, तो लोगों के पांव अपने आप ठहर जाते हैं. खासकर जब नाग और नागिन एक-दूसरे के साथ आलिंगनबद्ध होकर प्रेमालाप करते नजर आएं, तो यह दृश्य बड़ा रोमांचक होता है.

कुछ ऐसा ही दृश्य बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में देखने को मिला. सड़क किनारे झाड़ियों में नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. नाग-नागिन का रोमांस (Nag-Nagin Romance) देखने के लिए लोग झाड़ियों में टकटकी लगाए रहे. मामला थावे थाना के जंगल के समीप गोलंबर के पास की है.

दरअसल नाग-नागिन का जोड़े को मिलन करना के दृश्य को देखने शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जब कहीं नाग और नागिन आलिंगनबद्ध होते नजर आ जाएं, तो यह खुशहाली का सूचक होता है. यह प्रेम लीला क्षेत्र में अच्छी बारिश का भी संकेत देती है. बताया जाता है कि यहां सड़क के किनारे दो विशालकाय सांप आपस में कई घंटों तक आलिंगन करते रहे. इस आलिंगन की सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस भीड़ में छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी शामिल हो गए.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @News18 Virals नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में सांप ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को बोहत ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को ज्यादा लोगो को पसंद भी आया हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *