सबके सामने फट गया नगरिस का गाउन, हुई शर्मिंदगी का शिकार, देखे Video

सबके सामने फट गया नगरिस का गाउन, हुई शर्मिंदगी का शिकार, देखे Video

रैंम्प पर गाउन फाटने के बाद नरगिस ने अपनी मुस्कान से स्थिति को संभालने की कोशिश की। शो के बाद इस घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘किसी ने मेरी ड्रेस पर पैर रख दिया और मुझे हंसी आ गई जो रुकने का नाम नहीं ले रही थी।’ अपनी इस असहज स्थिति की ओर इशारा करते हुए फाकरी ने कहा कि मुझे इतनी तेज हंसी तभी आती है जब मैं नर्वस होती हूं। 34 वर्षीय अभिनेत्री एक ज्वेलरी ब्रांड के प्रोमोशन के लिए रैम्प पर उतरी थीं।

रैम्प पर कैमरों के सामने गाउन फटने से असहज हुईं नरगिस फाकरी बाद में माहौल को सहज बनाने के लिए फटे हुए गाउन के कपड़े से ही शरीर ढकने की कोशिश करने लगीं।अमेरिकी मॉडल नरगिस फाकरी ने साल 2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में दमादार एंट्री की थी। इसके अलावा सुपहिट फिल्म ‘मद्रास कैफे’ और ‘मैं तेरा हीरो’ में भी छोटी भूमिकाओं में दिखी थीं।

साल के शुरुआत में नरगिस फाकरी का चोपड़ा खानदान के सबसे लाडले उदय चोपड़ा के साथ अफेयर होने की चर्चाएं गर्म थीं। उन दिनों नरगिस के एक बीच पर उदय चोपड़ा के साथ डेट करते हुए भी स्पॉट किया गया था। हालांकि, उन्होंने हमेशा ही इस बारे में कहती थीं कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं। मामले के कुछ दिनों बाद उन्होंने खुद को एक नया दोस्त मिल जाने की बात ‌ट्वीट की थी। लेकिन यह नहीं बताया कि उनका नया दोस्त कौन है।

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Indiaglitz Bollywood News | Reviews and Interviews नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में नगरिस ने सबका दिल चुरा लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *