कैसे और कब बना था दुनिया का पहला कैमरा? और केसी थी पहली तस्वीर

कैसे और कब बना था दुनिया का पहला कैमरा? और केसी थी पहली तस्वीर

दुनिया में फोटोग्राफी के आने के पहले से ही कैमरे के इतिहास की शुरूवात हो चुकी थी। डिजिटल कैमरा और कैमरा फोन के साथ फोटोग्राफिक तकनीक से कैमरे का विकास धीरे-धीरे हुआ है, आज हम यहाँ जानेंगे कि आख़िरकार कैमरे की तकनीक की शुरुवात कब हुई और दुनिया का सबसे पहला कैमरा (World First Camera) किसने और कब बनाया था?

पहले कैमरा का साइज काफी बड़ा होता था, जिसको इस्तेमाल करना हर किसी के बस की बात नहीं थी, पर दुनिया में नयी तकनीक बढ़ने के साथ ही कैमरा के रूप, साइज और प्रकार भी बदल गए, जिनको आज इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

दुनिया के सबसे पहले कैमरे को जोहान्न ज़हन (Johann Zahn) ने बनाया था, जिसको साल 1685 में बनाया गया था, लेकिन सबसे पहली तस्वीर जोसफ नाइसफोर नीपसे (Joseph Nicéphore Niépce) ने साल 1826 में खींची थी।

नाइसफोर नीपसे को फोटोग्राफी के निर्माता के रूप में जाना जाता है, उन्होंने होममेड कैमरे का उपयोग करते हुए सिल्वर क्लोराइड से लेपित एक कागज पर पहली एक आंशिक रूप से सफल तस्वीर ली थी। यह तस्वीर फ्रांस के बरगंडी क्षेत्र में निएप्स एस्टेट की ऊपर की खिड़कियों से ली गई थी।

दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा (World Biggest Camera) कौनसा था?

दुनिया के सबसे पहले और बड़े कैमरा को साल 1990 में जॉर्ज ईस्टमैन (George Eastman) नामक व्यक्ति ने बनाया था जिसका मकसद आल्टन रेलवे जो सबसे बड़ी रेल थी, उसकी तस्वीर खींचना था।

इस कैमरे का साइज इतना बड़ा था कि इसको उठाने मात्र के लिए 15 लोगो की आवश्यकता होती थी, और इस कैमरे से ली गई तस्वीर की साइज 8’×4.5′ होती थी। दुनिया के सबसे बड़े कैमरे को बनाने कि लागत तक़रीबन 5000 डॉलर थी यानि अभी के समय के हिसाब से इसकी कीमत 3,64,885 रूपये है।

कैमरे और फोटोग्राफी का एक लंबा इतिहास रहा है, पिछले लगभग 200 सालो में, कैमरा एक बॉक्स के रूप में विकसित हुआ जो आज के समय में डीएसएलआर और स्मार्टफोन में पाए जाने वाले हाईटेक कैमरा का रूप ले चुका है। शुरुवाती दौर में, कैमरा वास्तव में तस्वीरों को रिकॉर्ड नहीं करता था, यह बस उन्हें दूसरी सतह पर प्रक्षेपित करता था, और उनसे ली हाई तस्वीर में ऑब्जेक्ट की छवियां उलटी दिखती थीं, हालांकि वास्तविक ऑब्जेक्ट का इनके जरिये अंदाजा लगाया जा सकता था।

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @The Mystica Land नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में कैमरा के इतिहास ने सबको हैरान कर दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *