बिना गर्भ के कैसे प्रियंका चौपरा बनी माँ, देखे Video

बिना गर्भ के कैसे प्रियंका चौपरा बनी माँ, देखे Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)एक बच्चे की मां बन गई हैं। शनिवार को प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की, कि उन्होंने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद से सरोगेसी एक बार फिर चर्चा में है। इससे पहले प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स है, जिन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया।

सरोगेसी बच्चे को जन्म देने की एक प्रक्रिया है. सरोगेसी को हिन्दी (Surrogacy in Hindi) में ‘किराए की कोख’ कहा जाता है. सरोगेसी में बच्चा पैदा करने के लिए किसी दूसरी महिला की कोख का उपयोग किया जाता है. इस प्रक्रिया में एक कपल किसी और महिला की कोख के जरिये अपने बच्चे को जन्म देते हैं

सरोगेसी में पति के स्पर्म और पत्नी के एग्स से बने एम्ब्रियो को तीसरी महिला की कोख में चिकित्सा पद्धति के जरिये डाला जाता है. वो बच्चा पैदा होने तक दूसरी महिला की कोख में ही रहता है. हालांकि उसमें डीएनए पहली महिला के पति का ही होता है क्योंकि उसके स्पर्म का इस्तेमाल किया जाता है. इस पद्धति के लिए भारत में आईवीएफ़ तकनीक का इस्तेमाल होता है

सरोगेट मदर क्या होती है? (What is surrogate mother in hindi?)

इस तकनीक में जो महिला अपनी कोख में बच्चे को रखती है वो महिला सरोगेट मदर कहलाती है. कपल और सरोगेट मदर के बीच पहले ही एग्रीमेंट किया जाता है कि बच्चा पैदा होने के बाद किसके पास रहेगा. सरोगेट मदर बनने के लिए कपल उस महिला को भुगतान भी करते हैं. सरोगेट मदर बनने के लिए महिला की उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. अपने जीवन में वह सिर्फ एक बार ही सरोगेट मदर बन सकती है.

सरोगेसी से कौन से सेलिब्रिटी बने पैरेंट्स?

सरोगेसी के जरिये भारत में अभी तक कई सेलिब्रिटी माता-पिता बने हैं. इनमें प्रीति जिंटा सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों की मां बनी थी. इनसे पहले शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान, आमिर खान, कारण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे सेलेब्स इस तकनीक के जरिये माता-पिता बने हैं.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *