राधा की कैसे हुई थी मृत्यु, क्यों तोड़ दी थी श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी?

राधा की कैसे हुई थी मृत्यु, क्यों तोड़ दी थी श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी?

प्रेम की मिसाल जब भी देते हैं तब श्रीकृष्‍ण-राधा के प्रेम की मिसाल ही सबसे पहले देते हैं। कहते हैं कि जीवात्मा और परमात्मा का मिलन राधा-श्रीकृष्‍ण का प्रेम है। श्रीकृष्‍ण बचपन से ही राधा को प्यार करते थे। दोनों के प्रेम की अनुभूति श्रीकृष्‍ण को 8 साल की उम्र में हई थी।श्रीकृष्‍ण के दैवीय गुणों के बारे में राधा को पता था। अपने मन में प्रेम की स्मृतियों को राधा ने जिंदगी भर बनाया हुआ था। दोनों के रिश्ते की यही सबसे बड़ी खूबसूरती है

 

शास्‍त्रों में कहते हैं कि दो ही चीजें सबसे ज्यादा श्रीकृष्‍ण हो अपने जीवन में बहुत प्यारी थीं। श्रीकृष्‍ण की यह दोनों चीजें एक दूसरे से आपस में गहराई से जुड़ी थीं और वो थीं बांसुरी और राधा। राधा श्रीकृष्‍ण की तरफ उनकी बांसुरी की धुन की वजह से ही खिंजी गईं थीं। श्रीकृष्‍ण अपने पास बांसुरी राधा की वजह से ही रखते थे। श्रीकृष्‍ण और राधा का मिलन भले नहीं हुआ लेकिन एक सूत्र में दोनों को हमेशा बांसरी बांधे रखती है। कृष्‍ण के हर चित्रण में बांसुरी जरूर होती है। राधा के प्रति श्रीकृष्‍ण के प्रेम का प्रतीक बांसुरी ही है। कई अलग-अलग विवरण राधा से जुड़े हुए हैं लेकिन एक ऐसी ही प्रचलित कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं।

जब मामा कंस ने बलराम और कृष्‍ण को आमंत्रित किया था उस समय राधा पहली बार भगवान श्रीकृष्‍ण से अलग हुईं थीं। यह खबर जब वृंदावन के वासियों ने सुनी तो वह बहुत दुखी हो गए। जब श्रीकृष्‍ण मथुरा जा रहे थे उससे पहले वह राधा से मिले थे। राधा को श्रीकृष्‍ण के मन की हर गतिविधि पता थी। कृष्‍ण ने राधा को अलविदा कहा और फिर दूर हो गए।

 

राधा से कृष्‍ण ने वादा किया था कि वह वापस आएंगे। लेकिन उनके पास कृष्‍ण वापस नहीं आए। हालांकि रुक्मिनी से कृष्‍ण की शादी भी हो गई। श्रीकृष्‍ण को पाने के लिए रुक्मिनी ने कई तरह के जतन किए थे। अपने भाई रुकमी के खिलाफ रुक्मिनी ने श्रीकृष्‍ण से शादी की। श्रीकृष्‍ण से जिस तरह राधा प्रेम करती थीं उसी तरह से रुक्मिनी भी करती थीं। श्रीकृष्‍ण को रुक्मिनी ने एक प्रेम पत्र भेजा था जिसमें लिखा था कि वह उन्हें आकर यहां से ले जाएं। उसके बाद रुक्मिनी के पास कृष्‍ण गए और शादी कर ली।

वृंदावन जब कृष्‍ण ने छोड़ दिया था तब से ही राधा का वर्णन भी कम हो गया। जब अंतिम बार राधा और कृष्‍ण मिले थे तब कृष्‍ण से राधा ने कहा था कि वह उनसे भले ही दूर जा रहे हैं लेकिन कृष्‍ण मने से हमेशा राधा के साथ ही रहेंगे। उसके बाद मथुरा जाकर कृष्‍ण ने कंस और बाकी के राक्षसों को मार कर अपना काम पूरा किया। उसके बाद द्वारका कृष्‍ण चले गए प्रजा की रक्षा करने के लिए जिसके बाद उन्हें द्वारकाधीश के रूप में जाने जाना लगा।

वृंदावन से जब कृष्‍ण गए तो एक अलग ही मोड़ राधा की जिंदगी ने ले लिया था। एक यादव से राधा की शादी हो गई। अपने दांपत्य जीवन की सारी रस्में राधा ने पूरी की और बूढ़ी भी हो गईं। लेकिन कृष्‍ण के लिए ही उनका मन तब भी समर्पित था। पत्नी के रूप में सारे कर्तव्य राधा ने पूर किए थे। वहीं अपने दैवीय कर्तव्य भी श्रीकृष्‍ण ने निभाए।

 

राधा जब अपने सारे कर्तव्यों से मुक्त हो गईं तब वह अपने प्रियतम कृष्‍ण से अंतिम बार मिलने पहुंची। उन्होंने कृष्‍ण की रुक्मिनी और सत्यभामा से विवाह के बारे में द्वारका जाकर उन्हें पता चला लेकिन वह बिल्कुल भी निराश नहीं हुईं। राधा को जब कृष्‍ण ने देखा ताे वह बहुत ही खुश हुए। एक दूसरे से दोनों ने संकेतों के जरिए काफी देर तक बात की। कान्हा की नगरी द्वारिका में राधा को कोई नहीं जानता था। कृष्‍ण ने महल में राधा को देविका के रूप में उनके अनुरोध पर नियुक्त किया।

महल में दिन भर राधा रहकर सारे काम करती थीं। जब राधा को मौका मिलता था तो वह कृष्‍ण के दर्शन करती थीं। श्रीकृष्‍ण के साथ पहले जैसा आध्यात्मिक जुड़ाव राधा ने महसूस नहीं किया था इसी वजह से वह महल से महल से दूर जाने का फैसला कर लिया था। ऐसा फैसला उन्होंने इसलिए लिया ताकि श्रीकृष्‍ण के साथ गहरा आत्मीय संबंध वह दूर जाकर दोबार स्‍थापित पर पाएंगी।

 

वह कहां जा रही हैं उन्हं नहीं पता था लेकिन भगवान श्रीकृष्‍ण जानते थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया राधा अकेली और कमजोर हो गईं। उस समय भगवान श्रीकृष्‍ण की आवश्यकता राधा को हुई। भगवान श्रीकृष्‍ण अंतिम समय में उनके सामने आए। राधा से श्रीकृष्‍ण ने कहा कि वह कुछ उनसे मांगें लेकिन राधा ने उनसे इंकार कर दिया। दोबार राधा से कृष्‍ण ने अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि वह एक अंतिम बार उनके लिए बांसुरी बजा दें। बांसुरी लेकर श्रीकृष्‍ण सुरीली धुन में बजाने लग गए। दिन-रात तब तक बांसुरी श्रीकृष्‍ण ने बजाई जब तक आधात्मिक रूप से राधा कृष्‍ण में विलीन नहीं हो गई। अपने शरीर को राधा ने बांसुरी की धुन सुनते-सुनते त्याग कर दिया।

भगवान कृष्‍ण जानते थे कि उनका प्रेम अमर है। इसके बाद भी राधा की मृत्यु को बर्दाश्त वह नहीं कर पाए। प्रेम के प्रतीकात्मक अंत के रूप में कृष्‍ण ने अपनी बांसुरी तोड़ दी और झाड़ियों में फेंक दी। श्रीकृष्‍ण ने इसके बाद से जीवन भर कोई भी वादक यंत्र या बांसुरी नहीं बजाई।
शास्‍त्रों में कहा जाता है कि नारायण ने जब श्रीकृष्‍ण के रूप में द्वापर युग में जन्म लिया था उस युग में राधा रानी के रूप में मां लक्ष्मी ने जन्म लिया था। ताकि उनके साथ वह मृत्यु लोक में रहें।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *