वर्ष 2022 में “राहु” इस राशि के लिए बनेगा “अदृश्य राजयोग”

वर्ष 2022 में “राहु” इस राशि के लिए बनेगा “अदृश्य राजयोग”

वैदिक ज्योतिष के अनुसार छाया ग्रह राहु राशि बदलने जा रहे हैं. वे 18 महीनों के बाद 17 मार्च 2022 को राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. राहु विदेश यात्रा, महामारी, राजनीति, यात्रा आदि के कारक ग्रह हैं. राहु का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन पर असर डालेगा. कुछ राशि वालों के लिए तो यह परिवर्तन जीवन में बड़ी उथल-पुथल मचाने वाला साबित होगा. वहीं 3 राशि वालों को यह राहु गोचर जबरदस्‍त लाभ दिलाएगा.

राहु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य

मिथुन

राहु का गोचर मिथुन राशि के 11वें भाव यानी कि आय के भाव में होगा. इसलिए यह गोचर मिथुन के जातकों को खूब लाभ दिलाएगा. उन्‍हें एक से ज्‍यादा तरीकों से धन प्राप्ति होगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबारियों को तगड़ा मुनाफा होगा. निवेश भी खूब लाभ दिलाएगा.

कर्क

कर्क राशि के नौवें भाव में राहु गोचर करने जा रहे हैं. यह भाव भाग्‍य और विदेश यात्रा का भाव होता है. लिहाजा 17 मार्च के बाद इस राशि के जातकों को किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा, साथ ही उन्‍हें विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. अब तक रुके रहे काम 17 राहु के गोचर के बाद धड़ाधड़ बनने लगेंगे. कारोबारियों को भी खूब लाभ होगा.

मीन

राहु का गोचर मीन राशि के दूसरे भाव में होगा, जो कि वाणी और धन का भाव होता है. यानी कि राहु के राशि बदलते ही मीन राशि के जातकों को जमकर धन लाभ होगा. उनकी इनकम बढ़ेगी, अचानक कहीं से पैसा मिलेगा. यदि कहीं पैसा अटका हुआ था तो वो भी अब मिल जाएगा. इसके अलावा वाणी की दम पर बड़े काम भी आसानी से बन जाएंगे. करियर के लिए भी यह समय फायदेमंद रहेगा. सबकी तारीफ और सम्‍मान पाएंगे.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *