राजा परीक्षित की एक गलती से धरती पर ऐसे आया कलियुग, जानिए किस पर दिखा पहला प्रभाव

राजा परीक्षित की एक गलती से धरती पर ऐसे आया कलियुग, जानिए किस पर दिखा पहला प्रभाव

कलियुग धरती पर कैसे आया?
राजा परीक्षित एक दिन शिकार पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए है और एक बैल और गाय को पीट रहा है। उस बैल के एक ही पैर थे। यह देख राजा परीक्षित क्रोधित हो गये और उस व्यक्ति से पूछा- ‘तू कौन है जो इस तरह अत्याचार कर रहा है। तुझे ऐसे काम के लिए मृत्युदंड मिलना चाहिए।’

राजा का क्रोध देख कलियुग उनके चरणों में गिर गया और क्षमा-याचना करने लगा। राजा परीक्षित ने उसे माफ कर दिया लेकिन साथ ही वे यह भी समझ गये कि यह पूरी माया क्या है। दरअसल, वह जान गये कि एक पैर वाला बैल धर्म है और गाय के रूप में धरती मां हैं। साथ ही उन्हें ये भी ज्ञात हो गया कि यह कलियुग है।

राजा परीक्षित ने कलियुग को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने उसे इस कृत्य के लिए क्षमा तो कर दिया है लेकिन वह उनके राज्य की सीमा से बाहर चला जाए। इस पर कलियुग ने भगवान ब्रह्मा के नियम की दुहाई देते हुए कहा, ‘महाराज आपका शासन पूरी धरती पर है। ऐसे में मैं कहां जाऊं। नियमों के अनुसार मुझे यहां रहना है। ऐसे में आप ही कुछ उचित स्थान दें जहां मैं रह सकूं।’

कलियुग को लेकर राजा परीक्षित से हो गई बड़ी गलती
कलियुग के गिड़गिड़ाने पर राजा परीक्षित ने उसे रहने के धरती पर जुआ, मदिरा, परस्त्रीगमन और हिंसा जैसी चार जगहें दे दी। इस पर कलियुग ने प्रार्थना करते हुए कहा, ‘ये सभी तो ऐसे स्थान है जहां बुरे व्यक्ति जाते हैं। कोई एक ऐसा स्थान भी दीजिए जो अच्छा माना जाता है।’

इस पर राजा ने उसे सोने (स्वर्ण) में रहने की अनुमति दे दी और शिकार के लिए आगे निकल गये। राजा परीक्षित यहां भूल गये कि उन्होंने स्वयं भी स्वर्ण मुकुट पहना है। कलियुग को मौका मिल गया और वह सूक्ष्म रूप में राजा के ही सिर पर बैठ गया।

कलियुग ने राजा परीक्षित पर दिखाया पहला असर
राजा जब शिकार के लिए आगे बढ़े को उन्हें रास्ते में प्यास लगी। वह पास में मौजूद शमिक ऋषि के आश्रम में गये और जल के लिए आवाज लगाई। ऋषि शामिक उस समय ध्यान में लीन थे और ऐसे में उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। यहीं कलियुग ने अपना पहला असर दिखाया। सिर पर कलियुग के बैठे होने की वजह से राजा परीक्षित को लगा कि ऋषि उनका अपमान कर रहे हैं। ऐसे में वह क्रधित हो गये।

उन्होंने ऋषि शामिक को परेशान करने के लिए एक मरा हुआ सांप उनके गले में डाल दिया। उसी समय नदी से स्नान कर लौट रहे ऋषि शामिक के पुत्र श्रृंगी को जब यह घटनाक्रम मालूम हुआ उन्होंने राजा परीक्षित के 7 दिनों के अंदर तक्षक नाग से डस कर मृत्यु हो जाने का शाप दे दिया। ऐसा ही हुआ और राजा परीक्षित की मौत तक्षक नाग के डसने से हो गई। इसके बाद कलियुग को अपने पैर पसारने का मौका मिल गया और वह पूरी दुनिया में छा गया।

कलियुग कब खत्म होगा, क्या कहती है गणना
पुराणों के अनुसार देवताओं के लिए माने जाने वाले दिव्य वर्षों के अधारा पर सभी युगों का समय निर्धारित है। दरअसल, मानव का एक साल देवताओं के एक अहोरात्र यानी दिन-रात के बराबर होता है। एक सूर्य संक्रांति से दूसरी संक्रांति की अवधि को सौर मास कहा जाता है। यह मास आम तौर पर 30 या 31 दिन का होता है। ऐसे में 12 सौर मास का 1 सौर वर्ष ही देवताओं का एक अहोरात्र होता है। ऐसे ही 30 अहोरात्र, देवताओं के एक माह और 12 मास एक दिव्य वर्ष कहलाते हैं। इन्ही दिव्य वर्षों के आधार पर सभी युगों की अवधि भी निर्धारित है। इस लिहाज से सभी युग इस प्रकार है…

कलियुग के शुरू हुए अभी करीब 6000 साल ही हुए हैं। कलियुग की अवधि करीब 4 लाख वर्ष है। ऐसे में इसके खत्म होने में अभी काफी समय है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

kavya krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *