रास्ते में दिखने वाली चीजों से मिलते हैं ये अच्छे-बुरे संकेत

ज्योतिष में कई मान्यताएं स्थापित हैं. प्रकृति में कई चीजों को सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जाता है तो कई चीजों को नकारात्मक संकेत के तौर पर.आइए जानते हैं, घर से निकलने पर रास्ते में मिलने वाले ये संकेत क्या कहते हैं…
यदि आपको रास्ते में पैसा मिल जाए-
यदि आपको जाते हुये रास्ते में धन गिरा हुआ मिले तो इसके विशेष अर्थ होते हैं. यदि आपको रास्ते में सिक्का गिरा हुआ मिले तो समझ लीजिये कि आपका काम होने में अभी देर है. यदि आपको रास्ते में धन, नोट के रूप में मिले तो समझिये कि आपका रुका हुआ काम होने वाला है.
यदि आपको सिक्का और नोट दोनों मिले तो समझिये, आपका काम किसी के सहयोग से हो जाएगा. यदि रास्ते में मिलने वाले धन का संकेत शुभ न हो तो मिले हुये धन को तुरंत मंदिर में या किसी गरीब को दान करना चाहिए.
अगर घर से निकलते समय विभिन्न तरह की वस्तुएं दिखाई दें-
घर से निकलते समय दिखने वाली वस्तुएँ आपको होने वाले कार्य का परिणाम बता सकती हैं. अगर पान का पत्ता, मछली, हाथी या कोई अर्थी दिखे तो यह शुभ संकेत है. अगर घर से निकलते समय दूध, खाली बर्तन या कूड़ा दिखे तो यह असफलता का सूचक है.
मान्यताओं के मुताबिक, घर से निकलते ही अगर छींक आये तो इसको अशुभ समझा जाता है पर ये हमेशा अशुभ हो ये कोई आवश्यक नहीं है. अगर बिना बीमारी के और बिना मौसम के छींक आये तो ही इसका महत्व है अन्यथा नहीं. दो या दो से ज्यादा छींक आये तो समझना चाहिए कि शुभ होने वाला है, काम बन जाएगा. एक छींक शुभ नहीं होती, ऐसा होने पर काम बिगड़ सकता है. अगर छींक का संकेत अच्छा नहीं है तो दो मिनट रुककर निकलें
अगर घर से निकलते समय फूल या फूल माला दिखे तो आपके साथ कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. अगर घर से निकलने पर कोई ऐसी वस्तु दिखे जो अशुभ संकेत दे तो तुरंत अपने इष्ट का नाम लीजिये या शिव-शिव कहिये
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]