सारे कष्ट हर लेंगे हनुमान, मंगलवार को कर लें ये 10 उपाय

मंगलवार का दिन हनुमान की पूजा के लिए अच्छा माना गया है. इस दिन हनुमान की कृपा पाने के लिए उनके भक्त व्रत भी रखते हैं. हनुमान जी की उपासना से रोग, भय, भूत पिशाच का भी खतरा टल जाता है. इसके अलावा हनुमान जी की पूजा से मंगल दोष भी दूर होता है. जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से 10 उपाय सभी कष्टों से छुटकारा दिला सकता है.
मंगलवार के 10 उपाय
-हर मंगलवार को किसी हनुमान मंदिर में जाकर चना और गुड़ अर्पित करें. इस काम को लगातार 21 मंगलवार तक करें. इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. ऐसा करने से सुख-शांति में वृद्धि होती है.
-अगर बीमारी से छुटकारा नहीं मिल रहा हो तो मंगलवार के दिन किसी साफ बर्तन में पानी भरकर हनुमान जी के सामने रखें. इसके बाद हनुमान बाहुक का पाठ करें. इस काम को लगातार 21 या 26 मंगलवार करना है. पानी के पात्र से कुछ बूंद पानी खुद पीएं. हनुमान की कृपा से जल्द ही रोग से छुटकारा मिल जाएगा.
-मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें. इसको करने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा लाभ प्राप्ति भी होती है.
-मंगलवार को हनुमान को प्रसन्न करने के लिए बजरंग बाण का पाठ अत्यंत लाभकारी बताया गया है. जो कोई मंगलवार के दिन सच्चे दिल से इसका पाठ करता है उसके शत्रु से छुटकारा मिल जाता है. बजरंग बाण का अधिक लाभ तब होता है जब किसी खास स्थान पर लगातार 21 मंगलवार तक पाठ किया जाता है.
-अगर आप भी भूत-प्रेत से डरते हैं या मन में किसी प्रकार का भय है तो मंगलवार के दिन ओम् ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ का 108 बार जाप करें।
-अपने पास हमेशा लाल रंग का कपड़ा या रूमाल रखें.
-घर से बाहर जाते वक्त ओम् क्रां क्रीं कौं सः भौमाया नमः मंत्र बोलकर निकलें.
-हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन पूजा के वक्त उन्हें गुलाब की माला या केवड़े का इत्र चढ़ाएं.
-मंगलवार की संध्या हनुमान मंदिर जाएं. इसके बाद सरसों के तेल या गाय के शुद्ध घी का दीया जलाएं. फिर एक तीन बार हनुमान चलीसा का पाठ पाठ करें.
-मंगलवार के दिन अपने हाथों लाल गाय को रोटी खिलाएं. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सभी कष्टों को दूर करते हैं
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)