शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते क्यों कमजोर पड़ जाते है ? जानें वजह

शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते क्यों कमजोर पड़ जाते है ? जानें वजह

कहते हैं कि अगर लड़की आपकी अच्छी दोस्त बन गई थी तो वह आपकी वाइफ भी बन सकती है. आमतौर पर अच्छी दोस्ती होने के बाद कपल्स शादी भी कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ उनकी दोस्ती फीकी क्यों पड़ने लग जाती है? इसका बस एक ही जवाब है वो शादीशुदा रिश्ते में जिम्मेदारी. ये रिश्ता होता ही ऐसा ,जहां पर जिम्मेदारी बहुत होती है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच झगड़े होने शुरू हो जाते हैं और दोस्ती गायब हो जाती है. हालांकि, किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए दोस्ती मजबूत होनी बहुत जरूरी है. वहीं पति-पत्नी के रिश्ते में भी दोस्ती का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. इस दोस्ती को बनाए रखने के लिए आपको कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा.

​जिम्मेदारियों के बीच ऐसे कायम रखें दोस्ती
बता दें कि पति-पत्नी के रिश्ते में जिम्मेदारियों के बीच दोस्ती दबकर रह जाती है. ऐसे में अगर आप इस रिश्ते को ध्यानपूर्वक संभालेंगे तो दोस्ती को कायम रखा जा सकता है. इस रिश्ते में कई बार कपल्स एक-दूसरे पर उम्मीदों का बोझ इस कदर डालने लगते हैं, जिसके बीच वे ज्यादा देर तक फ्रेंड्स बने नहीं रह पाते. ऐसे में कोशिश करें कि दोनों मिलकर इस रिश्ते की जिम्मेदारियों को निभाएं, जिससे आपकी दोस्ती कायम रह पाए.

किसी भी रिश्ते में बनाएं रखे दोस्ती
शादी के बाद कई बार ऐसा होता है कि कपल्स एक-दूसरे से बहुत सी बातें कहने में हिचकिचते हैं. ऐसा दोस्ती के रिश्ते में नहीं होता है. यही वजह है कि जो लोग अपने रिलेशनशिप में फ्रेंडशिप को बनाए रखते हैं, वहां पार्टनर्स के बीच मनमुटाव न के बराबर रहता है. यदि आप किसी भी रिश्ते में दोस्ती बरकार रखेंगे तो अपने पार्टनर से कुछ भी कह पाएंगे. तो कोशिश करें कि अपनी दोस्ती को कायम रखें.

प्यार और भरोसे रखें
बता दें कि प्यार और विश्वास के साथ अपने पति-पत्नी अपने रिश्ते में दोस्ती को कयाम रख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब आप अपने रिश्ते में तनाव लिए बिना चीजों को मैनेज करते हैं, तो अपने आप काफी कुछ आसान बन जाता है.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *