शनि देव को खुश करने के लिए कर लें आसान उपाय, कंगाल को भी बना देते हैं राजा

शनि देव को खुश करने के लिए कर लें आसान उपाय, कंगाल को भी बना देते हैं राजा

ज्‍योतिष में 9 ग्रहों में शनि देव को सबसे क्रूर और अहम माना गया है. शनि देव ऐसे देवता हैं जो कर्मों के मुताबिक फल देते हैं. यदि व्‍यक्ति के कर्म अच्‍छे हों तो शनि की महादशा में भी उसे अच्‍छे फल मिल सकते हैं, वरना शनि की नजर राजा को भी रंक बना देती है. वहीं शनि प्रसन्‍न हो जाएं तो कंगाल को भी राजा बना देते हैं. आज हम शनि को प्रसन्‍न करने के उपाय जानते हैं.

कष्‍टों से भर देते हैं जिंदगी
शनि देव की यदि कुदृष्टि पड़ जाए तो जातक को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक हर तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कुल मिलाकर जिंदगी कष्‍टों से भर जाती है. लिहाजा शनि को प्रसन्‍न रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए शनि देव को समर्पित शनिवार को वो काम करने से बचना चाहिए जो उन्‍हें नाराज कर सकते हैं. जैसे- बाल कटवाना, काली चीजें खरीदना, तेल या नमक खरीदना, किसी विकलांग व्‍यक्ति का अपमान करना आदि.

ऐसे करें शनि देव को प्रसन्‍न
– शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को मंदिर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

– शनिवार के दिन कौवों को काले गुलाब जामुन खिलाएं.

– शनिवार को शनि चालिसा का पाठ करना भी बहुत लाभ देता है.

– शनिवार को काले रंग की चीजों का दान करें. जैसे-काली तिल, काले कपड़े, लोहे की चीजें आदि. दान की ये चीजें शनिवार को छोड़कर किसी अन्‍य दिन खरीद लें और फिर शनिवार को इनका दान करें.

– शनिवार को काले कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाएं, ऐसा करने से शनि देव बहुत जल्‍दी प्रसन्न होकर अच्‍छे फल देने लगते हैं.

– शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें. फिर उस तेल और कटोरे को किसी जरूरतमंद को दान कर दें या शनि मंदिर में रख आएं. इस तरह किया गया छाया दान शनि के प्रकोप से बचाता है.

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *