शेर और बाघ के बिच हुई लड़ाई में कौन जीता , देखे Video

सोशल मीडिया पर शेर और टाइगर की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शेर और टाइगर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। शेर जितना खुंखार होता है टाइगर भी उतना ही खुंखार होता है। 24 सेकेंड के इस वीडियो में शेर और टाइगर की लड़ाई को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर देख रहे हैं।
वीडियो को इंडियन फोरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर घास के मैदान में लेटा हुआ है। इस दौरान वहां कुछ शेर मौजूद हैं। उनमें से एक शेर आराम फरमा रहे टाइगर के पास आकर उसे ललकारता है। टाइगर पलटवार करता है और शेर खुद को बचाते हुए उछल पड़ता है। उछलने के बाद वह टाइगर से दूरी बना लेता है और फिर वापस लौटकर उसके पास नहीं आता। इस लड़ाई में टाइगर की एकतरफा जीत होती है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा कहते हैं ‘जब यह शेर टाइगर के पास और उसकी गर्दन को दबाने की कोशिश की तो टाइगर ने एक बॉक्सर की तरह पलटवार किया। अपने ऊपर हुए वार को शेर ने तुरंत भाप लिया। एक टाइगर के पंजे का वार इतना शक्तिशाली होता है जो कि एक गाय की खोपड़ी को नष्ट करने के लिए पर्याप्त माना जाता है। स्लो मोशन वीडियो देखें।’
देखे Video :
When it comes to paw & claw striking, a tiger acts like a boxer. This lion realised it in a hard way. Swipe of a tiger paw is powerful enough to smash a cow’s skull. Watch the poor lion in slow motion pic.twitter.com/WlgvsaI73k
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 29, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Susanta Nanda IFS नामक एक ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में शेर ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia पेज और वेबसाइट अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]