शेरो का झुंड मिलकर भी शिकार न कर पाए गुस्सैल भैंस का, वीडियो में देखिये

इंटरनेट पर जंगली जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि जब भी ऐसा कोई कंटेट इंटरनेट पर शेयर होता है, वह फौरन वायरल हो जाता है. वैसे, आपको बता दें कि वाइल्डलाइफ में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर्स आप तक एक परफेक्ट क्लिक पहुंचाने के लिए घंटों जंगल में बिताते हैं.
साथी की जान जाता देखना आसान काम नहीं। बस उसे किसी भी तरीके से बचाने की जुगत रहती है। फिर चाहे वो इंसानी दुनिया हो या जानवरों की। साउथ अफ्रीका के मसाई मारा नेशनल पार्क से। इन्हें फोटोग्राफर मारियनजेला मटारैजा ने खींचा है। तस्वीर खींचने वाले ने बताया कि शेरों के एक झुंड ने अचानक ही कई भैंसों पर वार कर दिया। शेर खून के प्यासे और भूख से पागल दिख रहे थे।
इस दौरान एक भैंस ने अपने साथी को गंभीर रूप से घायल देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने शेरों को ऊपर ही धाबा बोल दिया। फिर तो भैंस ने आव देखा ना ताव, बस शेर पर अपने सींगों से ही ही हमला बोल दिया। उसका ये वार इतना घातक था कि बेचारा शेर भी लहुलुआन हो गया। उसकी हालत ऐसी हो गई कि उसका मरना तय लग रहा था। भैंस अपने साथी की तो जान नहीं बचा पाया, पर उस शेर को जरूर घायल किया जिसने दोस्त की जान लेने की हिमाकत की।
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ANIMALS-TV नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में शेर ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]