शुक्र का स्थान होता है बेडरूम, इसमें भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें; वरना पैसों की तंगी कभी नहीं छोड़ेगी पीछा

शुक्र का स्थान होता है बेडरूम, इसमें भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें; वरना पैसों की तंगी कभी नहीं छोड़ेगी पीछा

बेडरूम हर इंसान के लिए खास स्थान होता है. दिन भर की थकान के बाद सुकून के पल इस कमरे में ही मिलती है. साथ ही बेडरूम ही वह स्थान होता है जहां शादीशुदा लोग अपने साथी के साथ खुशियों के पल बिताते हैं. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में बेडरूम में कुछ ऐसे सामन रख देते हैं जिसके कि जीवन में अनेक तरह की परेशानियों से चौतरफा घिर जाते हैं. वास्तु शास्त्र में बेडरूम के कुछ दोष बताए गए हैं. बेडरूम में कुछ अनावश्यक चीजें पति-पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा करता है. इसके अलावा ये सामान आर्थिक तंगी भी लाते हैं. जानते हैं वास्तु के अनुसार जानते हैं कि बेडरूम में कौन कौन सी चीजें नहीं होनी चाहिए.

झाड़ू या डस्टबिन
वास्तु के मुतबिक बेडरूम में डस्टबिन झाड़ू रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इन चीजों को बेडरूम में रखने से कमरे में नकारात्मक उर्जा का फैलाव हो जाता है जिससे घर में करने वालों को भयानक आर्थित तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा ये मानसिक तनाव को भी बढ़ता है. इसलिए जितनी जल्द हो सके बेडरूम से डस्टबिन और झाड़ू को बाहर करना चाहिए.

कांटे वाले पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम भूलकर भी कांटे वाले या नुकीली पत्तियों वाले पौधे नहीं रखना चाहिए. वास्तु का जानकार कहते हैं कि कांटेदार पौधे को कमरे में रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है. इसलिए ऐसे पौधों को बेडरूम में रखने से बचना चाहिए. कांटे वाले पौधे से उत्पन्न वास्तु दोष आर्थक उन्नति में बाधा बनते हैं.

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
वास्तु के मुताबिक बेडरूम में किसी भी प्रकार के खराब या काम में न आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखना चाहिए. यदि बेडरूम में इस तरह की कोई भी चीजें बेडरूम में है तो उसे तुरंत बाहर करें. क्योंकि इस तरह की चीजें बेडरूम में रहने पर शुक्र और राहु खतरनाक दोष उत्पन्न करता है. जिससे घर में रहने वालों का मानसिक तनाव बढ़ता है. साथ ही नींद न आने की समस्या पैदा हो जाती हैं.

काले रंग की चादर
वास्तु के मुताबिक बेडरूम शुक्र ग्रह का स्थान होता है. शुक्र को काले रंग से नफरत होता है. ऐसे में बेडरूम भूल से भी काले रंग की चादर नहीं बिछानी चाहिए. क्योंकि शुक्र के प्रभावित होने से जीवन भर पैसों की तंगी बनी रहती है.

ताजमहल की तस्वीर
वास्तु के अनुसार भूलकर भी अपने बेडरूम में ताजमहल की तस्वीर नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा बेडरूम में ताजमहल की शोपीस रखना भी आर्थिक तंगी लाता है.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *