सोमवार को नंदी के कान में बोले ये 3 शब्द फिर देखना शिवजी क्या करते है

सोमवार को नंदी के कान में बोले ये 3 शब्द फिर देखना शिवजी क्या करते है

सावन यानि कि हरियाली और बारिश की बूंदों का महीना। इस महीने में चारों ओर बारिश के बीच में हरियाली छाई रहती है। साथ ही ये महीना देवो के देव महादेव का महीना होता है।

शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि इस बार शुभ योग के साथ सावन के महीने की शुरुआत हुई है। सावन में सोमवार के दिन का शिव भक्तों में अपना ही महत्व है। पंडित जी बताते है कि सावन का महीना महादेव को अति प्रिय है, जो भक्त अपने सच्चे मन से सावन के महीने में शिव जी की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और भोलेनाथ की कृपा दृष्टि उसके ऊपर हमेशा बनी रहती है।

शिव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम

पंडित जी बताते है कि जहां पर भी भगवान शिव की पूजा होती है उस जगह पर नंदी का जिक्र जरूर किया जाता है। हर मंदिर में देखा जा सकता है कि भगवान शिव के सामने ही उनके वाहन नंदी की मूर्ति स्थापित होती है। जिस प्रकार भगवान शिव के दर्शन और पूजन का महत्व है, उसी प्रकार नंदी का दर्शन किया जाता है। नंदी भगवान शिव के वाहन ही नहीं वे उनके परम भक्त भी हैं। कहा जाता है कि अगर अपनी मनोकामना नंदी के कान में कहीं जाए तो वे भगवान शिव तक उसे जरूर पहुंचाते हैं। आपने देखा होगा कि नंदी मंदिर के बाहर विराजमान होते हैं। कहा जाता है कि नंदी बाहर इसलिए विराजमान होते है ताकि भक्त आसानी से उन तक अपनी बात पहुंचा सकें।

नंदी के कान में जरूर बोलें अपनी मनोकामना

पंडित जी बताते है कि शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि स्वयं भगवान शिव जी ने नंदी को यह वरदान दिया था कि जो तुम्हारे कान में आकर अपनी मनोकामना कहेगा उस व्यक्ति की सभी इच्छाएं जरूर पूरी होंगी। भगवान शिव जी नंदी महाराज की पीठ पर बैठकर तीनों लोको का भ्रमण करते हैं। जब भी आप भगवान शिव के मंदिर जाएं तो शिवजी को जल अर्पित कीजिए और शिवलिंग का जलाभिषेक कीजिए।

इसके बाद आप नंदी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं उसके पश्चात आप नंदी महाराज की आरती कीजिए, आरती करने के पश्चात आप चुपचाप बिना किसी से बातचीत किए अपनी मनोकामना नंदी महाराज के कानों में बोल दीजिए। मनोकामना बोलने के बाद बोलें कि ‘नंदी महाराज हमारी मनोकामना पूरी करो’ , अगर आप ऐसा करते है तो आपकी मनोकामना भगवान शिव तक पहुंच जाएगी और सावन के किसी भी दिन आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है, इसका फल आपको तुरंत प्राप्त होगा।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

kavya krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *