तेंदुए और लकड़बघ्घे की खतरनाक लड़ाई, देखे क्या हुआ

तेंदुआ बहुत शातिर शिकारी होता है. अपने शिकार करने के तरीके से वह किसी भी जानवर को पलभर में मारकर खा जाता है. उसका वार शायद ही कभी खाली जाता हो. यूट्यूब पर हमें एक ऐसा वीडियो (Video) मिला जिसे देखकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब तेंदुए (Leopard) ने एक भुंड का शिकार किया तो एक लकड़बग्घा कैसे भुंड को बचाने पहुंच गया.
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जाता है. खासकर जानवरों के लड़ाई झगड़े वाले वीडियोज इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं. जंगल में हर जानवर को अपने भोजन के लिए जद्दोजहत करना पड़ता है. हम सभी जानते हैं कि जंगल में तेंदुए की ताकत का एक लेवल होता है.
इसकी एक दहाड़ सुनकर सारा जंगल कांप उठता है, लेकिन कहते हैं ना जंगल का अपना कायदा-कानून होता है. यहां अपने शिकार के लिए आंख, नाक और कान सब खुले रखने पड़ते हैं. इसी उदाहरण से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है जिसमे आप देख सकते हे की तेंदुए एक भुंड का शिकार करता हे तो उसे छीनने के लिए लकड़बघ्घा और शेर तैयार हो जाते हे लेकिन तेंदुए उसे लेकर पेड़ पर चढ़ जाता हे
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @King Animals ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में तेंदुए ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]