जब शेर ने खोल दिया कार का गेट, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

जब शेर ने खोल दिया कार का गेट, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

आप अगर सफारी पर जाएं और वहां आपकी कार के सामने शेर आ जाए तो आप शायद उत्साहित महसूस करेंगे, क्योंकि आप शेर को इतने पास से देख पा रहे हैं. लेकिन, अगर शेयर आपकी गाड़ी का गेट खोलने के लिए हैंडल खींच दे, तब आपका क्या रिएक्शन होगा? शायद आपकी भी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी और आप तुरंत कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से भाग निकलेंगे.

ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में शेर बड़े परफेक्शन के साथ कार के गेट को खोलने के लिए खींच देता है. इसके बाद जो होता है वो सबकी दिलों की धड़कन बढ़ा देता है.

इस दौरान उन्हें शेरों का एक झुंड नजर आया तो उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक दीं. थोड़ी देर में कार के पास दो शेर आए. उनमें से एक बाद में दूर चला गया लेकिन दूसरा शेर कार के नजदीक आता गया. उसने कार की खिड़की में से झांका और गेट को सूंघने लगा. ये सब होता देख अंदर बैठे लोगों ने उसे डराया, जिससे वो थोड़ी दूर चला गया. लेकिन वो फिर कार के नजदीक आया और फिर जो उसने किया उससे अंदर बैठे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.

शेर पास आया और खींच दिया कार का हैंडल

दरअसल, शेर जब दूसरी बार कार के पास आया तो वो फिर से पीछे वाले गेट की तरफ गया. उसने बड़ी सावधानी से गेट के हैंडल में अपने दांत अड़ाए और उसे ऊपर की तरफ खींच दिया, जो दरवाजा खोलने के लिए काफी था. लेकिन गनीमत ये रही कि उस समय गेट लॉक नहीं थे, जिससे हैंडल को ऊपर खींचने पर भी वो खुला . इस पर शेर ने हैंडल को तीन-चार बार और खींचा. इस घटना के बाद घबराए लोगो के दोस्तों ने कार को शेर से दूर ले जाना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

पर आने के बाद ही इस वीडियो को हजारों की संख्या में शेयर मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने शेर की ‘स्मार्टनेस’ पर हैरानी जताई है. लोगों ने कहा कि अब तक ऐसा सिर्फ डॉग और घरेलू बिल्लियां ही कर पाती थीं. लेकिन अब शेर भी इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वे कार का गेट खोल लें. इसी के साथ लोगों ने इस बात पर राहत जताई कि उसमें बैठे लोग सुरक्षित बच सके.

देखे Video:

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है.The Hindu Media अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *