ये 8 संकेत बताते हैं कि आप पर ईश्वर की विशेष कृपा है…

गरुड़ पुराण में इस तरह के कई संकेतों के बारे में बताया गया है जो हमें बताते हैं कि ईश्वर की हम पर विशेष कृपा है. यहां जानिए ऐसे 8 संकेतों के बारे में, जो हमें परमेश्वर के अत्यंत खुश होने का संकेत देते हैं.जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानों हम पर कोई दैवीय कृपा बरस रही हो. ऐसे में सारे काम निर्विघ्न होकर पूरे होते जाते हैं. व्यक्ति हर वक्त खुश रहता है और उसके आसपास एक सकारात्मक वातावरण महसूस होता है. भविष्य की कोई फिक्र उसे नहीं सताती क्योंकि उसमें इतना आत्मविश्वास भर चुका होता है कि उसे लगता है कि भविष्य में भी वो कुछ भी कर सकता है.
गरुड़ पुराण में भी इस तरह के संकेतों के बारे में बताया है जो बताते हैं कि ईश्वर की हम पर विशेष कृपा है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो जो लोग देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं और अच्छे कर्म करते हैं. उनसे देवी देवता अत्यंत प्रसन्न रहते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. जानिए ऐसे संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपसे देव अत्यंत प्रसन्न हैं.
1. जिन लोगों पर भगवान की कृपा होती हैं, उन्हें तमाम स्थितियों के बारे में पहले से ही आभास होने लगता है. ऐसे में वे कई घटनाओं का इशारा होने से पहले ही समझ लेते हैं.
2. अगर आप अपनी शिक्षा का सही प्रयोग करके उससे परिवार चला पा रहे हैं तो ये ईश्वरीय कृपा से ही संभव है. दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जो शिक्षित होने के बावजूद शिक्षा का सही प्रयोग नहीं कर पाते.
3. जिन लोगों की सेहत अच्छी रहती है, उन पर भी परमेश्वर की विशेष कृपा है. सेहत खराब होने से सिर्फ आपके शरीर पर ही असर नहीं पड़ता, बल्कि काफी आर्थिक नुकसान भी होता है. इसलिए निरोगी काया प्राप्त किए लोगों को खुद को भाग्यवान मानना चाहिए.
4. यदि आपको जीवन में सुयोग्य जीवन साथी मिला है, तो ये भी परमेश्वर की कृपा से ही संभव है. एक अच्छा जीवनसाथी आपके पूरे जीवन को खुशहाल बना सकता है, लेकिन अगर जीवनसाथी खराब मिल जाए, तो पूरी लाइफ झगड़े और क्लेश के बीच गुजरती है.
5. अगर किसी व्यक्ति की संतान आज्ञाकारी है तो ये भी परमेश्वर की ही कृपा है, वर्ना आज के युग में ज्यादातर लोग अपनी संतान की वजह से ही दुखी हैं.
6. सही-गलत के बीच अंतर करने की क्षमता जिन लोगों के पास है, उन पर उनके इष्टदेव का आशीर्वाद होता है.
7. भगवान के दर्शन सपने में करने वाले लोगों पर भी देवी-देवताओं की कृपा होती है, वर्ना परमेश्वर को देख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता.
8. जिस व्यक्ति का क्रोध पर वश है, जिसका मन शांत रहता है, जो हर परिस्थिति से सामान्य रहकर निपटना जानता है, ऐसे लोगों पर ईश्वर का हाथ होता है. तभी ये संभव हो पाता है.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. The Hindu Media वेबसाइट या पेज अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]