मारुती सुजुकी की ZEN कार क्यों हो गई बंध, जाने इसके बारे में

मारुती सुजुकी की ZEN कार क्यों हो गई बंध, जाने इसके बारे में

कार बाजार का भी हर दूसरे बाजार की तरह ही अपना गणित होता है. ऐसे में जाहिर है उठापटक की स्थिति बनती और बिगड़ती रहती होगी. इसी तरह की स्थितियों के बीच कुछ कारों ने ग्राहकों की वाहवाही तो खूब लूटी. लेकिन, फिर बाद में कंपनी ने उन्हें अचानक से बंद कर दिया, मतलब कि उनका प्रोडक्शन बंद कर दिया, हालाकिं बाजार में मौजूद कारें चलती रहीं.

Maruti Suzuki Zen को कंपनी ने भारत में साल 1993 में लॉन्च किया था. 16 साल तक कंपनी की इस कार ने बाजार में अपनी पहचान बरकरार रखी और फिर साल 2016 में कंपनी ने इसी बंद कर दिया. लेकिन, Zen Estilo के रूप में कार को एक बार फिर से बाजार में लाया गया था और फिर इसे में साल 2010 में बंद कर दिया गया.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Maruti Suzuki Zen ऐसी पहली कार थी जिसे भारत से यूरोप एक्सपोर्ट किया जाता था. कंपनी ने इसकी 7.60 लाख यूनिट बेची थीं और इसमें से 1.22 लाख यूनिट एक्सपोर्ट की गई थीं. अब कंपनी इसे एक बार फिर से लॉन्च कर सकती है.उस समय मारुति जेन बेस्ट सेलिंग कारों में से एक थी. आज भी लोग मारुति जेन को काफी पसंद करते हैं और इसकी री-सेल वैल्यू भी काफी रहती है.

कुछ साल पहले कंपनी ने अपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. कंपनी का यह प्रयोग सफल हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साल 2002 में बलीनो को बंद करने के बाद मारुति ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में बलीनो (Baleno) को फिर से पेश किया है. नए बदलाव के साथ यह कंपनी के नेक्सा चैनल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही मारुति

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार मारुति बाजार में मजबूत होने के लिए कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार पेश करने का प्लान है. ऐसी उम्मीद है कि इसके लिए कंपनी अपने पसंदीदा जेन ब्रांड के साथ वापसी करेगी. आपको बता दें कि मारुति जेन (Maruti Zen) अपने समय की पसंदीदा कारों में रही है. पहली बार कार खरीदने वाले परिवारों ने जेन को काफी पसंद किया था. जेन से कंपनी भी वित्तीय फायदे में रही थी और यह ग्राहकों का भरोसा जीतने में भी कामयाब हुई थी.

मारुति की कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस को कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने देश में ही डिजाइन किया. इसका डिजाइन भी एसयूवी कार की तरह दिया गया. भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में एसयूवी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. ग्राहक भी एंट्री लेवल कारों में अब नए-नए फीचर पसंद करते हैं. सब कॉम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में विटारा ब्रिजा से कंपनी की बिक्री को काफी मदद मिली है.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *